एयर इंडिया के सीईओ विल्सन ने कर्मचारियों को दिया सख्त निर्देश, कहा- विमान में किसी भी अभद्र घटना को करें सूचित
एयर इंडिया की फ्लाइट में हाल ही में महिला यात्री पर पेशाब करने के शर्मनाक घटना के मामले में कंपनी ने सख्त कदम उठाया है। कंपनी के सीईओ कैम्पबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने सभी कर्मचारियों को विमान में किसी भी अभद्र घटना को सूचित करने का निर्देश दिया है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। एयर इंडिया की फ्लाइट में हाल ही में महिला यात्री पर पेशाब करने के शर्मनाक घटना के मामले में कंपनी ने सख्त कदम उठाया है। इस मामले में कंपनी के सीईओ कैम्पबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने सभी कर्मचारियों को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यात्रा करने वाले यात्रियों को उड़ान नियमों का पालन नहीं करने पर समय पर कार्रवाई करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों से उड़ान के दौरान अधिकारियों को किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
अप्रिय घटनाओं की सूचना देने का दिया निर्देश
एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने अपने पत्र में कहा, 'उड़ान नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ समय पर कार्रवाई जरूरी है।' उन्होंने अधिकारियों को उड़ानों के दौरान अप्रिय घटनाओं की सूचना देने के महत्व को दोहराया। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि भले ही मामले को चालक दल के द्वारा सुलझा लिया गया हो फिर भी इस संदर्भ में अधिकारियों को मामले की जानकारी दें।
Air India CEO Campbell Wilson in a letter to AI employees has stated that timely action necessary against those who don't follow the flight rules. He reiterated importance of reporting untoward incidents onboard flights to authorities,even if crew believes it has been resolved. pic.twitter.com/HJx28CUm7y
— ANI (@ANI) January 6, 2023
डीजीसीए ने अपनाया कड़ा रुख
मालूम हो कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस मामले पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। DGCA ने विमानों में यात्रियों को लेकर हुई हालिया घटनाक्रम पर सभी एयरलाइन्स संचालन प्रमुखों को एजवाइजरी जारी किया है। डीजीसीए ने कहा है कि एयरलाइन्स द्वारा उड़ान के दौरान शर्मनाक घटना करने वाले यात्रियों पर कार्रवाई न करने से हवाई यात्रा की छवि खराब हुई है।
एयरलाइन्स कार्रवाई करने में रही है विफल
एडवाइजरी जारी करते हुए डीजीसीए ने कहा, 'हाल के दिनों में महानिदेशालय ने उड़ान के दौरान विमान में यात्रियों द्वारा अशोभनीय व्यवहार और अनुचित आचरण की कुछ घटनाओं पर ध्यान दिया है, जिसमें यह देखा गया है कि पोस्ट होल्डर्स, पायलट और केबिन क्रू सदस्य उचित कार्रवाई करने में विफल रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।