Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में इमारत गिरने की क्रोनोलॉजी है डरावनी, 15 साल में इमारत गिरने के 15 बड़े हादसे

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 07:50 AM (IST)

    पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट और सदर बाजार में जर्जर इमारतों के छज्जे गिरने की घटनाएं हुईं। शुक्र है कि इन घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ। दोनों ही इमारतें पहले से ही जर्जर घोषित की गई थीं। सूचना मिलते ही दमकल और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। दिल्ली में पिछले 15 सालों में इमारत गिरने की कई बड़ी घटनाएं हुई हैं।

    Hero Image
    पुरानी दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में भरभराकर गिरा इमारत का छज्जा

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। शुक्रवार देर रात पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में जर्जर हो चुकी इमारत का छज्जा भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। इमारत खाली थी और जर्जर घोषित थी। वहीं, एक अन्य घटना में सदर बाजार के बारह टोंटी चौक पर शनिवार दोपहर इमारत का छज्जा गिर गया। इस घटना में भी किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण में प्रकाशित की गई थी ख़बर

    जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तुर्कमान गेट स्थित कलां मस्जिद के पास एक जर्जर मकान का छज्जा गिर गया। गनीमत रही कि इसकी चपेट में कोई नहीं आया और मकान भी खाली था। सूचना पर स्थानीय पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और मलबे को हटाया। जांच में पता चला कि नगर निगम द्वारा इमारत जर्जर घोषित थी।

    इसके अलावा शनिवार दोपहर सदर थाना रोड पर स्थित एक अन्य इमारत का आगे का छज्जा गिर गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि यहां भी कोई घायल नहीं हुआ। सूचना पर एनडीआरएफ व दमकल की टीम पहंची और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। इमारत जर्जर स्थिति में थी दैनिक जागरण में इस इमारत को लेकर पहले भी खबर प्रकाशित हो चुकी थी।

    15 साल में इमारत गिरने के 15 बड़े हादसे जिसमें चली गई लोगों की जान

    • 11 जुलाई मेट्रो की खोदाई की वजह से एक इमारत गिर गई, जिसमें एक मौत हो गई
    • 19 अप्रैल 2025 को दयालपुर के शक्ति नगर में 11 मरें 11 घायल
    • 11 अप्रैल 2025 को तेज आंधी के चलते पूर्वी दिल्ली के चंद्र विहार में निर्माणधीन इमारत से ईंटे गिरी एक की मौत, जबकि दो घायल
    • 28 जनवरी 2025 को बुराड़ी में सैनिक एन्क्लेव अवैध निर्माण करके बनाई जा रही पांच मंजिला इमारत गिरी, पांच लोगों की मौत
    • 8 अगस्त 2024 को किराड़ी के प्रेम नगर में छज्जा गिरा, दंपती मरे
    • 3 अगस्त 2024 को जहांगीरपुरी में तीन मंजिला इमारत गिरी, तीन लोग मरे
    • 24 अगस्त 2023 को ओखला में निर्माणधीन बेसमेंट गिरी, दो लोगों की मौत
    • 24 जुलाई 2022 मुस्तफाबाद में इमारत गिरी, एक मौत, छह घायल
    • 9 सितंबर 2022 आजाद मार्केट में निर्माणधीन इमारत गिरी, तीन की मौत
    • 8 अक्टूबर 2022 फराश खाना में इमारत गिरी, चार की मौत 2 सितंबर 2019 सीलमपुर में चार मंजिला इमारत गिरी, दो की मौत
    • 15 जनवरी 2017 तुर्कमान गेट स्थित डेढ़ सौ साल पुरानी इमारत गिरी। बुजुर्ग दंपती की मौत।
    • 1 जून 2014 सदर बाजार में तीन मंजिला इमारत गिरी, दो की मौत
    • 9 अक्टूबर, 2013 सदर बाजार इलाके में मकान गिरने से बाप-बेटे की मौत
    • 12 दिसंबर, 2012 पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में इमारत ढहने से पांच मरे
    • 17 मई, 2011 गुरु नानक एंकलेव में इमारत ढहने से दो मरे, एक घायल
    • 15 नवंबर, 2010 लक्ष्मी नगर इलाके में इमारत ढहने से 67 मरे, 150 घायल

    यह भी पढ़ें- 'वोटबैंक के लिए पूर्व की सरकारों ने किया नजरअंदाज', वेलकम में घटनास्थल पर पहुंचे मंत्री कपिल मिश्रा