संकट में फंसी महिलाओं के लिए दिल्ली पुलिस की नई पहल, 24 घंटे वाली हेल्पलाइन सेवा शुरू; नोट करें वॉट्सएप नंबर
Delhi Police Helpline दिल्ली पुलिस ने संकट में फंसी महिलाओं के लिए एक निःशुल्क आपातकालीन हेल्पलाइन सेवा शुरू की है। महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर कॉल करके या वॉट्सएप नंबर 7835075012 पर मैसेज करके महिलाएं किसी भी समय सहायता प्राप्त कर सकती हैं। यह हेल्पलाइन 24 घंटे और हफ्ते में सातों दिन चालू रहेगी। एक क्लिक में पढ़ें सारी जानकारी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अब संकट में फंसी महिलाओं को शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने और महिलाओं तक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की पहुंच बढ़ने के उद्देश्य से महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 निश्शुल्क आपातकालीन हेल्पलाइन सेवा है, जो 24 घंटे ओर सातों दिन चालू रहती है।
संकट में फंसी महिलाओं को तत्काल सहायता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन (Women Helpline Number) के साथ-साथ वॉट्सएप नंबर 7835075012 भी शुरू किया गया है, चौबीसों घंटे चालू रहेगा। किसी भी समय सहायता हासिल करने के लिए महिलाएं वॉट्सएप नंबर पर कॉल व संदेश भेज सकती हैं।
महिलाओं तक दिल्ली पुलिस की पहुंच बढ़ाना टारगेट
हेल्पलाइन और वॉट्सएप नंबर का प्रचार-प्रसार नियमित रूप से आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान किया जाता है, जो दिल्ली के स्कूलों, कॉलेजों, झुग्गी-झोपड़ियों में महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई (एसपीयूडब्ल्यूएसी) की टीम द्वारा आयोजित किए जाते हैं।
इस हेल्पलाइन का उद्देश्य संकट में फंसी महिलाओं को शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करना और महिलाओं तक दिल्ली पुलिस की पहुंच बढ़ाना है।
प्रशासन ने 60 बाल मजदूरों को कराया मुक्त
वहीं आज बुधवार को दिल्ली के जाफराबाद गली नंबर-25 में उस समय लोगों में हड़कंप मचा जब शाहदरा जिला प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ अचानक पहुंची। यहां पर एक के बाद एक 12 जींस और जैकेट फैक्ट्रियों पर ताबड़तोड़ छापा मारा गया और यहां पर काम कर रहे 60 बाल मजदूरों को आजाद कराया गया।
छुड़ाए गए बच्चों का मेडिकल करवाने के बाद उन्हें आश्रम भेजा गया। प्रशासन की इस साल की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले प्रशासन पर आरोप लगते थे कि उसकी कार्रवाई से पहले ही फैक्ट्री मालिकों तक इस बात की जानकारी पहुंच जाती थी। जिस कारण से कोई एक्शन नहीं हो पाता था, लेकिन इस बार शाहदरा एसडीएम ने कार्रवाई की भनक स्थानीय पुलिस तक को लगने नहीं दी।
दिल्ली में स्कूल की चलती बस में नर्सरी की छात्रा का यौन शोषण
वहीं एक अन्य मामले में दिल्ली के आनंद विहार थाना क्षेत्र के तहत आने वाली एक निजी स्कूल की चलती बस में नर्सरी कक्षा की छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला सामने आयाहै। घटना के बाद लोगों में भारी नाराजगी है। आरोप है कि चार साल की बच्ची के साथ बस चालक, परिचालक और सहायक ने दुष्कर्म किया। हालांकि खबर सामने आने के बाद स्कूल ने तीनों आरोपियों को नौकरी से निकाल दिया है। वही पुलिस ने भी तीनों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।