Delhi News: जाफराबाद में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 12 फैक्ट्रियों पर जड़ा ताला; 60 बाल मजदूरों को कराया मुक्त
Delhi Crimeजाफराबाद की गली नंबर-25 में बुधवार दोपहर को उस वक्त हड़कंप मच गया जब शाहदरा जिला प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ आ धमकी। इससे पहले कोई समझ पाता कि आखिर प्रशासन क्यों आई है। तब तक अधिकारियों का एक्शन शुरू हो चुका था। यहां पर 12 जींस और जैकेट बनाने वाली 12 फैक्ट्रियों में एक के बाद एक छापामारी हुई।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली के जाफराबाद गली नंबर-25 में बुधवार दोपहर को उस वक्त हड़कंप मच गया जब शाहदरा जिला प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ अचानक पहुंची। यहां एक-एक करके 12 जींस व जैकेट फैक्ट्रियों में छापेमारी कर 60 बाल मजदूरों को मुक्त करवाया गया।
मुक्त करवाए गए बच्चों का मेडिकल करवाने के बाद आश्रम भेज दिया गया है। इस साल की प्रशासन की यह बड़ी कार्रवाई है। प्रशासन पर आरोप लगते थे कि वह कार्रवाई करने जाता है तो सूचना पहले ही फैक्ट्री मालिकों तक पहुंच जाती है। इस बार शाहदरा एसडीएम ने कार्रवाई की भनक स्थानीय पुलिस को लगने नहीं दी।
प्रशासन ने कई विभागों के साथ की बैठक
एसडीएम तपन कुमार झा ने बताया कि सूचना मिली थी कि जाफराबाद में नाबालिगों से फैक्ट्रियों में काम करवाया जा रहा है। जिलाधिकारी ऋषिता गुप्ता ने कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए थे। प्रशासन ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, श्रम विभाग, सामाजिक संगठन सहयोग केयर समेत कई विभागों के साथ बैठक की।
कार्रवाई करती पुलिस और प्रशासन की टीम। फोटो जागरण
सभी विभागों के अधिकारियों को जिलाधिकारी कार्यालय बुलाया गया। उन्हें छापेमारी की कोई सूचना नहीं दी गई। एसीपी भजनपुरा चंद्रकांता (Delhi Police) के साथ जाफराबाद की गली नंबर-25 में छापेमारी की गई। यहां छोटी-छोटी फैक्ट्रियों में नाबालिगों से काम करवाया जा रहा था।
कानूनी रूप से बाल मजदूरों को दिलाया जाएगा उनका वेतन
मुक्त करवाए गए बच्चों की उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच है। यह बच्चे उत्तराखंड, बिहार व उत्तर प्रदेश से हैं। पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। कानूनी रूप से बाल मजदूरों को उनका वेतन दिलवाया जाएगा।
सहयोग संस्था के निदेशक शेखर महाजन ने कहा कि यह बाल मजदूर इन फैक्ट्रियों में कई माह से काम कर रहे थे। 12 से 16 घंटों तक इनसे काम करवाया जा रहा था। बच्चों को केवल 100-200 रुपये दिहाड़ी दी जा रही थी।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने नांगलोई और अलीपुर में हाल ही में रंगदारी के लिए गोलीबारी की घटनाओं में शामिल मुख्य शूटर को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। आरोपी की पहचान रामनिवास उर्फ मोगली के रूप में की गई है। जो जेल में बंद गैंगस्टर योगेश टुंडा और मोंटी मान के सिंडिकेट का सदस्य माना जाता है।
तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल, चार कारतूस, एक देसी कट्टा, 2 कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल मिली है। बरामद दोनों हथियारों का इस्तेमाल नांगलोई और अलीपुर में हुई गोलीबारी की घटनाओं में हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।