Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 15 अगस्त से पहले पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, राजधानी से 10 अवैध पिस्टल बरामद

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 09:42 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने स्वतंत्रता दिवस से पहले एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। मोहम्मद शाजिद नामक इस तस्कर के पास से 10 अर्ध-स्वचालित पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार शाजिद मेरठ से हथियार लाकर दिल्ली और हरियाणा के अपराधियों को सप्लाई करता था। वह पिछले पांच सालों से इस धंधे में लिप्त है।

    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले क्राइम ब्रांच ने सोमवार शाम उत्तर-पश्चिम जिला के नेताजी सुभाष चंद्र प्लेस इलाके से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 अर्ध-स्वचालित पिस्टल, आठ अतिरिक्त मैग्जीन और 118 कारतूस बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह मेरठ से अवैध हथियार लेकर दिल्ली आया था। उक्त हथियार की आपूर्ति दिल्ली और हरियाणा में सक्रिय अपराधियों और गैंग्सटरों को की जानी थी।

    क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम मोहम्मद शाजिद उर्फ राशिद है। वह वजीरपुर, अशोक विहार का रहने वाला है। उसे नेताजी सुभाष चंद्र प्लेस इलाके में एक झोपड़ी के पास पार्किंग स्थल से गिरफ्तार किया गया।

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाजिद पिछले पांच साल से अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा है। उस पर दिल्ली-एनसीआर के गैंगस्टरों को सैकड़ों अवैध हथियार सप्लाई करने का संदेह है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसकी हुंडई आइ 20 कार की ड्राइवर सीट के नीचे छिपा एक ब्रांडेड ट्रैवल बैग बरामद किया, जिसमें ये हथियार थे।

    बरामद पिस्टल पर विदेशी मूल के निशान थे, जिन पर "बेरेटा 7.65 एमएम- मेड इन इटली" लिखा था। इसके अलावा आठ मैग्जीन और दो बंडल कारतूस भी मिले। एक बंडल में 50 और दूसरे में 68, कारतूस थे।

    कुछ दिन पहले पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 सेमी-आटोमैटिक पिस्टल और कुछ अतिरिक्त मैग्जीन बरामद की थी।

    वह मध्य प्रदेश के एक हथियार निर्माता से प्रत्येक पिस्टल 12,000 से 15,000 रुपये में खरीदता था और उन्हें दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में सक्रिय अपराधियों को 30,000 से 40,000 रुपये में बेच देता था।समाप्त:-