Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Chunav 2025: वोटिंग और रिजल्ट का यहां मिलेगा हर अपडेट, पुलिस ने QR Code किया लॉन्च

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 03:46 PM (IST)

    Delhi Police Launches QR Code दिल्ली पुलिस ने मतदान और मतगणना के निर्देशों को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए क्यूआर कोड लॉन्च किया है। इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर यूजर्स को चुनाव प्रक्रिया के लिए विस्तृत निर्देश मिलेंगे। यह पहल चुनाव प्रबंधन को कुशल पारदर्शी और तकनीक-संचालित बनाने की पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एक क्लिक में पढ़ें पूरी जानकारी।

    Hero Image
    Delhi Voting: मतदान व मतगणना के निर्देशों के लिए क्यूआर कोड लॉन्च।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। delhi vidhan sabha chunav 2025: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान व मतगणना के निर्देशों के बारे में पुलिस अधिकारी व आम लोगों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने सोमवार को क्यूआर कोड लांच किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापक पहुंच सुनिश्चित करते हुए क्यूआर कोड को विभिन्न विज्ञापन सामग्रियों, सेल्फी-प्वाइंट स्टैंडीज और मतदान केंद्रों पर प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा।

    दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर कर दिया गया उपलब्ध 

    स्मार्टफोन से क्यूआर कोड को स्कैन करने पर उपयोगकर्ताओं को एक वेबपेज पर निर्देशित किया जाएगा जिसमें चुनाव प्रक्रिया के लिए विस्तृत निर्देश होंगे। फिलहाल इसे दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।

    चुनाव सेल के नोडल अधिकारी व विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच देवेश चंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के निर्देश पर संयुक्त पुलिस आयुक्त विजय कुमार (चुनाव) और पुलिस उपायुक्त (चुनाव) राम दुलेश मीना के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय इसे लॉन्च किया गया। पहले ये निर्देश हैंडबुक के माध्यम से प्रदान किए जाते थे या ब्रीफिंग के दौरान बताए जाते थे।

    किसी भी समय आसानी से पा सकते हैं निर्देश

    अब प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए इसे अधिकारी अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके किसी भी समय आसानी से निर्देशों तक पहुंच सकते हैं, प्रक्रिया को सुव्यवस्थित कर सकते हैं और आवश्यक जानकारी को तुरंत सुलभ बना सकते हैं, पारदर्शिता और जागरूकता ला सकते हैं।

    यह प्रौद्योगिकी संचालित पहल कुशल, पारदर्शी और चुनाव प्रबंधन के लिए उपयोग करने की पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों तक त्वरित और आसान पहुंच सुनिश्चित करके यह उपाय सभी अधिकारियों को उनकी रैंक या असाइनमेंट की परवाह किए बिना साथ ही आम जनता को चुनाव प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने के लिए सशक्त बनाता है।

    बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि 8 फरवरी को मतों की गिनती होगी। जिसके बाद यह पता चल सकेगा कि दिल्ली में अगले 5 साल कौन-सा दल राज करेगा। गौरतलब है कि नॉमिनेशन भरने की तारीख खत्म होने के बाद अब सभी दलों की ओर से जोरों-शोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस बार का यह चुनाव बीचे दो विधानसभा चुनाव के बाद त्रिकोणीय माना जा रहा है। जहां पर भाजपा-आप के बाद कांग्रेस भी टक्कर देती दिखाई दे रही है।

    यह भी पढ़ें: 'AAP-दा के पंजाब में बाबा साहब का अपमान', BJP ने केजरीवाल पर बोला हमला; कहा- 5 फरवरी को मिलेगा जवाब