Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'AAP-दा के पंजाब में बाबा साहब का अपमान', BJP ने केजरीवाल पर बोला हमला; कहा- 5 फरवरी को मिलेगा जवाब

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 12:16 PM (IST)

    पंजाब के अमृतसर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को प्रेसवार्ता कर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को बाबा साहेब अंबेडकर से नफरत करने वाला बताया। भाजपा नेता ने कहा कि अमृतसर की घटना अरविंद केजरीवाल की मर्जी से हुई है।

    Hero Image
    भाजपा नेता संबित पात्रा और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ मामले में सियासत तेज हो गई है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रा ने कहा कि अमृतसर में बाबा साहेब का जो अपमान हुआ है वह केजरीवाल के इशारे पर हुआ है। उन्हें केजरीवाल को तुरंत अमृतसर जाकर आंबेडकर की प्रतिमा के सामने क्षमा याचना करनी चाहिए। उन्हें अपने पद से भी इस्तीफा देना चाहिए।

    उन्होंने कहा, "संविधान को ड्राफ्ट करने वाले बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पंजाब के अमृतसर के मुख्य चौराहे पर लगी है। वहीं पर कोतवाली थाना है। वहां आम आदमी पार्टी की सरकार है। एक व्यक्ति आंबेडकर की प्रतिमा को हथौड़े से तोड़ने का प्रयास करता है। पुलिस उसे रोकने की कोशिश नहीं करती है इसकी वीडियो सुबह से चल रही है। आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर चुप है। यह बाबा साहब का अपमान है।"

    AAP ने बाबा साहब का अपमान किया- भाजपा

    उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा, "पहले भी आप ने बाबा साहब का अपमान किया है। पंजाब में चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने वहां अनुसूचित जाति को उपमुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था, लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया। हाल ही में केजरीवाल ने संविधान के साथ बाबा साहेब की फोटो को हटाकर अपनी फोटो लगाया था।"

    ये भी पढ़ें-

    'किसी को बख्शा नहीं जाएगा', आंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने पर भड़के CM मान; सुखबीर बादल ने भी की निंदा

    बीजेपी ने AAP के खिलाफ जारी किया घोषणा पत्र

    उन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ घोषणा पत्र जारी किया। कहा, "आप-दा की कारगुजारियों की घोषणा। केजरीवाल को बाबा साहेब आंबेडकर से है नफरत। अमृतसर में कोतवाली के सामने बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ी गई। पंजाब में कानून व्यवस्था, कौमी अमन चैन सब फेल। सेल, जेल व बेल आप की चरित्र है।"

    दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद योगेंद्र चंदोलिया कार्यकर्ताओं के साथ फिरोजशाह रोड स्थित अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन करते हुए।

    अपने ऊपर हमला करा सकते हैं केजरीवाल- भाजपा

    पात्रा ने कह, "यह खबर आ रही है कि केजरीवाल अपने ऊपर हमला करा सकते हैं। इस तरह का ड्रामा करके भाजपा को बदनाम करने का प्रयास करेंगे। उन्हें ड्रामा करने की जगह बाबा साहेब व अनुसूचित जाति से क्षमा मांगनी चाहिए। इस बार का चुनाव जनता और जमानतियों के बीच चुनाव है। आप के सारे नेता जमानत पर हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि विपक्ष के नेता बैलगाड़ी पर हैं।"

    संबित पात्रा की प्रेसवार्ती की प्रमुख बातें

    • आप का भी दिल्ली में वही हाल होने वाला है जो कांग्रेस का पूरे देश में है। केजरीवाल शराब घोटाले में जमानत पर हैं। शीशमहल पर जवाब नहीं दे रहे हैं। वह डबल एक्स एल का शर्ट पहनकर डबल घोटाला करते हैं। केजरीवाल के विरुद्ध 13 केस चल रहे हैं। मुख्यमंत्री आतिशी के बहनोई को शराब घोटाले का 17 करोड़ रुपये हवाला चैनल के मामले से मिला।
    • उनके माता पिता ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के लिए क्षमा दान के लिए पत्र लिखा था। एसआर गिलानी ने अफजल गुरु को फांसी नहीं देने के लिए एक कार्यक्रम किया था उसमें भी उनके माता पिता मंच पर थे। आतिशी के परिवार की विचारधारा आतंकियों के पक्ष में खड़ा होने की है। वह दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं और फिर से बनने का सपना देख रही हैं। क्योंकि, कोर्ट के आदेश अनुसार केजरीवाल न मुख्यमंत्री के दफ्तर में जा सकते हैं और न किसी सरकारी फाइल पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
    • मनीष सिसोदिया मनी लॉन्डिंग का आरोप है। शराब घोटाला में बेल पर बाहर हैं। शिक्षा मंत्री रहते हुए स्कूलों में कमरे बनाने में दो हजार करोड़ का घोटाला किया है। तीन अन्य आरोप हैं।
    • सांसद संजय सिंह को सुल्तानपुर जिला न्यायालय ने इन्हें दोषी करार देते हुए तीन माह जेल की सजा सुनाई है। आबकारी घोटाले में गिरफ्तारी हुई थी और बेल पर बाहर हैं। वह अग्नि वीर योजना में वह सेना के विरुद्ध झूठ फैलाया।
    • आप विधायक दुर्गेश पाठक आबकारी घोटाले में दो बार पूछताछ हो चुकी है। राजेंद्र नगर में बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हुई थी। नालों से गाद निकालने में उन्होंने भ्रष्टाचार किया।
    • विभव कुमार पर सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और अनुचित सुविधाएं प्राप्त करने और आबकारी घोटाले के साक्ष्य को नष्ट करने का आरोप है।
    • सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप और सीसीटीवी कैमरे लगाने में देरी के मामले में भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड से सात करोड़ का रिश्वत लिया। जेल में ठग सुकेश चंद्रशेखर से मिलकर प्रोटेक्शन मनी के रूप में दस करोड़ लिए। सुकेश चंद्रशेखर ने आप पर 50 करोड़ देने का आरोप लगाया है।
    • अमानतुल्लाह खान पर वक्फ बोर्ड अवैध रूप से भर्ती कराने, संपत्ति का दुरुपयोग करने का आरोप।
    • सौरभ भारद्वाज के ओएसडी ने पैसे लेकर एक नर्सिंग होम को लाइसेंस दिया। उस नर्सिंग होम में आग लगने से छह बच्चियों की मौत हुई थी। एलजी ने ओएसडी को हटाया। भारद्वाज ने शराब घोटाले के साक्ष्य को नुकसान पहुंचाया।