Delhi Traffic Advisory: क्रिसमस डे को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी,आज इन रूटों पर जानें से बचें
Christmas in Delhi क्रिसमस के मौके पर दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह प्रमुख चर्चों के पास वाहन लेकर न जाएं। जिन चर्चों पर भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है उसमें गोल डाकखाना स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल संसद मार्ग स्थित फ्री चर्च और चर्च रोड स्थित द कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पसन शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्रिसमस को लेकर यातायात पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वह बुधवार को प्रमुख चर्चों के पास वाहन लेकर न जाएं। वहां उन्हें जाम का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि चर्च के आसपास ट्रैफिक पुलिस के जवान परिचालन के लिए मौजूद रहेंगे।
ट्रैफिक अफसरों के मुताबिक, क्रिसमस को लेकर किसी भी मार्ग को बंद नहीं किया गया है, लेकिन जिन मार्गों पर चर्च है, आवश्यकता पड़ने पर इन मार्गों पर ट्रैफिक को रोककर वैकल्पिक रास्ते पर भेजा जा सकता है।
पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी
- प्रमुख चर्चों के पास वाहन लेकर न जाएं।
- चर्च के आसपास ट्रैफिक पुलिस के जवान परिचालन के लिए मौजूद रहेंगे।
इन चर्चों के आस-पास जानें से बचें
- गोल डाकखाना स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल
- संसद मार्ग स्थित फ्री चर्च।
- चर्च रोड स्थित द कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पसन।
यातायात पुलिस ने लोगों को दी ये सलाह
जिन चर्चों पर भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है, उसमें गोल डाकखाना स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल, संसद मार्ग स्थित फ्री चर्च और चर्च रोड स्थित द कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पसन शामिल हैं।
यातायात पुलिस (delhi traffic police) ने लोगों को सलाह दी है कि वह इस दौरान चर्चों के आसपास वाले रास्तों की जगह अन्य रास्तों का इस्तेमाल करें।
इन जगहों पर रह सकता है भारी यातायात
लोगों की भीड़ आने की वजह से गोल डाकखाना, अशोका रोड गोल डाकखाना से विंडसर प्लेस तक, बाबा खड़क सिंह मार्ग, संसद मार्ग, पटेल चौक और चर्च रोड पर वाहनों का भारी दबाव रहेगा।
आवश्यकता पड़ने पर आरएमएल की ओर से आने वाले वाहनों को गोल डाकखाना के पास से वैकल्पिक रास्ते की ओर मोड़ा जा सकता है। ऐसे ही गोल डाकखाना की ओर से आने वाले वाहनों को भाई वीर सिंह मार्ग और काली बाड़ी मार्ग की ओर।
अशोक रोड से पटेल चौक होते हुए गोल डाकखाना आने वाले वाहनों और कनॉट प्लेस आउटर सर्किल से होते हुए बाबा खड़क सिंह मार्ग होते हुए गोल डाकखाना आने वाले वाहनों को वैकल्पिक रास्ते की ओर मोड़ दिया जाएगा। नई दिल्ली स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में जाने वाली अन्य सड़कें आम लोगों के लिए खुली रहेंगी। लेकिन पुलिस ने वाहन चालकों को इन मार्गों से बचने की सलाह दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।