बुझ गया घर का चिराग: जवान बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम, इलाके में पसरा मातम
दिल्ली के तिलक मार्ग इलाके में बाइक सवार रोहित की दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोहित सराय काले खां से नई दिल्ली की ओर जा रहे थे तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में तिलक मार्ग इलाके में बाइक से गिरने के कारण सवार की मौत हो गई। मृतक बाइक सवार की पहचान रोहित के रूप में हुई है। वहीं, जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है और इलाके में मातम पसरा हुआ है।
फिलहाल तिलक मार्ग पुलिस बीएनएस की धारा 281/106(1) के तहत मामला दर्ज जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 30 वर्षीय रोहित अपने परिवार के साथ विवेकानंद मार्ग में रहते थे। मंगलवार की देर रात 12:40 मिनट पर तिलक मार्ग पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी कि सराय काले खां से नई दिल्ली की तरफ जाते समय पहले कट पर बाइक से गिरकर एक व्यक्ति का घायल हो गया है।
सूचना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को लेकर आरएमएल अस्पताल पहुंचे। हालांकि डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर क्राइम टीम भी बुलाई गई।
यह भी पढ़ें- Delhi में जंतर-मंतर पर खौफनाक वारदात, गाड़ी हटाने के विवाद में जानलेवा हमला; आरोपी फरार
बताया गया कि घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी नहीं लगा था। जिससे कोई फुटेज नहीं मिल सकी, इसलिए अभी यह पता नहीं चल सका है कि बाइक सवार बाइक से कैसे गिरा। किसी गाड़ी वाले ने टक्कर मार दी या उनकी बाइक फिसल जाने के कारण हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस दूसरे अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि एक्सीडेंट के सही कारणों का पता चल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।