दिल्ली के सलीमगढ़ फ्लाईओवर पर ट्रक ने ली एक पिता की जान, चंडीगढ़ में पढ़ रहे बेटे की फीस देकर लौट रहे थे घर
दिल्ली के सलीमगढ़ फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसे में पंक्चर ठीक करते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी महेंद्र पाल को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने भाई के साथ चंडीगढ़ से लौट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले के सलीमगढ़ फ्लाईओवर पर मंगलवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी में पंक्चर लगा रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी और उन्हें रौंदता हुआ मौके से फरार हो गया। उन्हें तुरंत ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हरियाणा पलवल के महेंद्र पाल के रूप में हुई है, जो सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी थे और अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ से पलवल जा रहे थे।
मृतक का भाई भी आया रफ्तार की चपेट में
हादसे में मृतक के भाई संदीप कुमार भी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव स्वजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आरोपित ट्रक चालक की तलाश में जुटी है। मध्य जिले के उपायुक्त निधिल वालसन के मुताबिक, मंगलवार तड़के करीब दो बजे आइएसबीटी से आइटीओ जाने वाले सलीमगढ़ फ्लाईओवर पर एक हादसे की पुलिस को सूचना मिली थी।
गाड़ी का टायर हो गया था पंक्चर
सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति को ट्रक चालक लापरवाही से वाहन चलाते हुए रौंदता हुआ फरार हो गया है। मृतक के बेटे ने रकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह पिता महेंद्र पाल, चाचा संदीप कुमार और मौसेरे भाई के साथ चंडीगढ़ से अपने घर पलवल जा रहे थे। रात करीब दो बजे सलीमगढ़ फ्लाईओवर पर उनकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया।
यह भी पढ़ें- Delhi Road Accident: बवाना में भीषण सड़क हादसा, तीन बाइक सवार की मौत और एक घायल
पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
गाड़ी किनारे लगाकर उनके पिता महेंद्र पाल और चाचा संदीप पंक्चर लगाने लगे। तभी एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने दोनों को जोरदार टक्कर मारी और उनके पिता को रौंदता हुआ मौके से फरार हो गया। उन्हें गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस उनके बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें- Delhi News: नेताजी सुभाष प्लेस में एसी सर्विस करते समय आठवीं मंजिल से गिरा मैकेनिक, मौके पर हुई मौत
चंडीगढ़ से बेटे की फीस जमाकर लौट रहे थे घर
मृतक महेंद्र पाल के परिवार में पत्नी उमवती देवी, बड़ा बेटा हरकेश कुमार और छोटा बेटा प्रवेश कुमार हैं। वह आर्मी से वर्ष 2017 में सेवानिवृत्त हुए थे और पलवल में आंगनबाड़ी में कार्यरत थे। बड़ा बेटा हरकेश चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। वह सोमवार को उसकी फीस जमाकर बेटे को घर लाने के लिए घर से निकले थे और वापिस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। उनकी मौत की खबर सुन परिवार में मातम छाया हुआ है और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।