Delhi: कनॉट प्लेस पर बाउंसरों की दबंगई, वकीलों को बुरी तरह पीटा
दिल्ली के कनॉट प्लेस में दो वकीलों समेत तीन दोस्तों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि एक बार के बाउंसरों ने पीड़ितों पर हमला किया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ितों में से दो वकील तीस हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी के कनॉट प्लेस इलाके में शनिवार देर रात पार्टी करने आए दो वकीलों समेत तीन दोस्तों के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
आरोप है कि एक बार-रेस्टोरेंट के बाउंसर और स्टाफ ने तीनों दोस्तों को न केवल बुरी तरह पीटा, बल्कि किसी ठोस धातु की वस्तु से हमला कर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया। घबराए पीड़ित किसी तरह जान बचाकर मौके से भागे और पुलिस को सूचना दी।
वहीं, घायल युवकों की पहचान धर्मेंद्र कुमार, नवीन शौकिन और नवीन कुमार के रूप में हुई है। धर्मेंद्र और नवीन कुमार पेशे से वकील हैं और तीस हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। तीनों को इलाज के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एमएलसी के बाद कनॉट प्लेस थाने में बीएनएस की धारा 115, 126, 351 समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि 23 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे वे तीनों एन ब्लाक स्थित "माई बार हेड क्वार्टर" में पार्टी करने पहुंचे थे। वहां ड्रिंक और खाना खाने के बाद उन्होंने आनलाइन बिल चुकाया और करीब 1 बजे बाहर निकलकर सिगरेट पीने लगे। उसी दौरान वहां एक ढोल वाला मस्ती करा रहा था। जब उन्होंने भी उसे बुलाकर मस्ती की तो बार का एक बाउंसर आया और ढोल वाले को गाली देकर भगाने लगा। दोस्तों ने विरोध किया तो बाउंसर भड़क गया और फोन कर 8-10 अन्य बाउंसर व स्टाफ को बुला लिया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली पंचायत राज लागू करने की मांग को लेकर याचिका दायर, अदालत ने सरकार के वकील से पूछा अहम सवाल?
इसके बाद सभी ने मिलकर तीनों दोस्तों की बेरहमी से पिटाई की और गोली मारने की धमकी दी। हमले के दौरान धर्मेंद्र की सोने की चेन भी गायब हो गई। किसी तरह तीनों ने भागकर पुलिस को कॉल किया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।