Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसिंग वीडियो मामले में कानूनी पेंच में फंसी पुलिस, अटक गई जांच

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 30 Jan 2017 09:33 PM (IST)

    यू-टयूब ने भी अब तक दिल्ली पुलिस के नोटिस का जवाब नहीं दिया है। पुलिस अधिकारी मामले में क्या कार्रवाई की जाए इसे लेकर पसोपेश में हैं।

    किसिंग वीडियो मामले में कानूनी पेंच में फंसी पुलिस, अटक गई जांच

    नई दिल्ली [जेएनएन]। कनॉट प्लेस में दो युवतियों से छेड़छाड़ व किसिंग वीडियो बनाने के मामले में पुलिस की जांच कानूनी पेंच में फंसकर रह गई है। दोनों आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ तो की, लेकिन युवतियों के उनके पक्ष में बयान देने के कारण पुलिस की जांच अब कानूनी राय पर आकर अटक गई है। उधर, यू-टयूब ने भी अब तक दिल्ली पुलिस के नोटिस का जवाब नहीं दिया है। पुलिस अधिकारी मामले में क्या कार्रवाई की जाए इसे लेकर पसोपेश में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 1 जनवरी को हुई इस घटना के बाद से मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने 13 जनवरी को सुमित कुमार सिंह (20) और सत्यजीत कादयान (25) को गुरुग्राम से हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। दोनों ने युवतियों से छेड़छाड़ की बात से इन्कार किया था। उनका कहना था कि युवतियां वीडियो बनाए जाने के संबंध में पहले से जानती थीं।

    यह भी पढ़ें: क्रेजी सुमित का एक और राज, अश्लील वीडियो में दिखाई गई युवतियां उसकी दोस्त थीं

    पुलिस ने जब इस बाबत दोनों युवतियों के बयान दर्ज किए तो उन्होंने भी आरोपी युवकों के पक्ष में बयान दिया। हालांकि, उन्होंने वीडियो को इंटरनेट पर डाले जाने की जानकारी से इन्कार किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है। शीघ्र ही कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।