Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस की नई पहल, अब पूरे देश के बलिदानियों के परिवारों का होगा सम्मान

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 11:07 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस इस महीने के प्रत्येक शनिवार और रविवार को चाणक्यपुरी स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर बैंड प्रदर्शन और परेड का आयोजन करेगी। यह आयोजन देश भर के पुलिसकर्मियों के बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए किया जा रहा है। राष्ट्रीय पुलिस स्मारक शक्ति साहस और बलिदान का प्रतीक है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह पहल की जा रही है जिसका उद्देश्य बलिदानियों के परिवारों का सम्मान करना है।

    Hero Image
    हर शनिवार व रविवार को राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर समारोह होगा।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। देश भर के पुलिसकर्मियों की ओर से दिए गए बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली पुलिस इस माह के प्रत्येक शनिवार और रविवार को शाम पांच बजे से सूर्यास्त तक चाणक्यपुरी स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर बैंड प्रदर्शन, परेड और रिट्रीट समारोह आयोजित करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह स्मारक शक्ति, साहस और बलिदान का प्रतीक है, जिसे प्रधानमंत्री ने 21 अक्टूबर, 2018 को राष्ट्र को समर्पित किया था। नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में यह स्मारक पुलिसकर्मियों और नागरिकों के लिए श्रद्धा का स्थान है।

    इस स्मारक पर उन बलिदानी पुलिसकर्मियों के नाम अंकित हैं, जिन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। ये समारोह उनके समर्पण और साहस की याद दिलाएंगे।

    यह पहल गृह मंत्रालय के निर्देश पर की जा रही है। इन समारोहों का उद्देश्य बलिदानियों के परिजनों को सम्मानित करना, सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देना और पुलिस बल के बलिदान और योगदान के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है।

    पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मौके पर पुलिस आम नागरिकों और पुलिस परिवार को समारोहों में शामिल होने और पुलिसकर्मियों के शौर्य, सेवा और बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए आमंत्रित करती है।