Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Encounter: मुठभेड़ में गैंगस्टर बना गोली का निशाना, दिल्ली में कारोबारी के ठिकानों पर की थी फायरिंग

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 10:15 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक मुठभेड़ में दीपक बॉक्सर गोगी गैंग के गैंगस्टर शूटर मोगली को गिरफ्तार कर लिया है। चार नवंबर को इन दोनों जगहों पर शूटर ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुठभेड़ में दीपक बॉक्सर गोगी गैंग के गैंगस्टर मोगली को गिरफ्तार कर लिया है। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक मुठभेड़ में दीपक बॉक्सर गोगी गैंग के शूटर मोगली को गिरफ्तार कर लिया है। चार नवंबर को इन दोनों जगहों पर शूटर मोगली और उसके साथियों ने कारोबारी के ठिकानों पर फायरिंग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने उनके पास से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान शूटर मोगली के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है। अभी पुलिस उससे पूछताछ करेगी।

    बेटी को तंग करने से किया मना तो घर पर चलाईं गोलियां

    बाहरी दिल्ली में पिता को नाबालिग बेटी को तंग करने से मना करना भारी पड़ा। आरोपित लड़कों ने उनके घर पर फायरिंग की और भाग गए। अमन विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद से ही पीड़ित परिवार में दहशत में है। उन्होंने पुलिस से जल्द आरोपितों को पकड़ने की मांग की है।

    लड़के को समझाया पर नहीं माना

    सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित किशोरी के पिता परिवार के साथ रामा विहार में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सात नवंबर की रात करीब 11:30 बजे इनके घर के पास एक लड़का आया। जिसको देखकर नाबालिग ने अपने पिता को बताया कि यह वही लड़का है, जो आते-जाते उसे तंग करता है।

    साथियों के साथ आकर की ताबड़तोड़ फायरिंग

    बताया गया कि उस दिन पीड़ित परिवार ने उस लड़के को समझा कर भेज दिया। इसके बाद बीते नौ नवंबर की रात करीब एक बजे आरोपित लड़का अपने अन्य साथियों के साथ उनके घर पर आया। आरोपित के हाथ में पिस्टल और इनके साथियों के पास डंडे थे। सभी उनके घर की तरफ फायर कर फरार हो गए। घर के कमरे के दरवाजे के ऊपर लगा हुआ शीशा भी टूट गया।

    पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया

    सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक और क्राइम टीम को बुलाया गया। जिन्होंने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए हैं। अमन विहार पुलिस ने संबंधित धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- 'प्रेमिका को चूमना और गले लगाना अपराध नहीं', मद्रास HC ने यौन उत्पीड़न मामले में सुनवाई करते हुए सुनाया फैसला

    क्या बोले पुलिस अधिकारी

    पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच की जा रही है। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस उनके संभावित ठिाकनों पर छापेमारी कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Fatehpur Bus Accident: फतेहपुर में भीषण हादसा, बारातियों से भरी बस खड़े ट्रेलर से टकराई; तीन लोगों की मौत