Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatehpur Bus Accident: फतेहपुर में भीषण हादसा, बारातियों से भरी बस खड़े ट्रेलर से टकराई; तीन लोगों की मौत

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 09:39 AM (IST)

    Fatehpur Bus Accident फतेहपुर में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। प्रयागराज से नोएडा जा रही एक बस कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

    Hero Image
    फतेहपुर : घटना स्थल का नजारा। (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार सुबह प्रयागराज-कानपुर हाई-वे पर नोएडा जा रही एक बस किनारे खड़े ट्राले में जा घुसी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि छह लोगों की हालत गंभीर है। सभी को कानपुर रेफर किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद प्रयागराज थाना धूमनगंज के विशुनपुर कालोनी निवासी नरेंद्र के पुत्र मंजीत की बारात लेकर बस जनपद गाजियाबाद के सेक्टर 25 नोएडा जा रही थी। बुधवार की भोर बस कानपुर प्रयागराज हाईवे पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मौहार के समीप हाईवे किनारे खड़े ट्राले में पीछे से घुस गई। बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

    हादसे में तीन लोगों की मौत

    दुर्घटना में जनपद प्रयागराज के मुंडेरा निवासी 40 वर्षीय सरोज सिंह, शशिकांत के 8 वर्षीय पुत्र आदित्य उर्फ टीटू, आमोद के 12 वर्षीय पुत्री कुमकुम की मौत हो गई। इसके अलावा बिहार जनपद रोहताश थाना गोड़री के जयश्री निवासी रोमन, विजय कुमार, सुजाता कुमारी, बिहार औरंगाबाद की किरन देवी, प्रयागराज के मुंडेरा निवासी पवन मिश्रा, अनूप गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

    घायलों को इलाज के लिए पीएचसी गोपालगंज व सीएचसी बिंदकी भेजा गया। यहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि हादसा भोर पहर का है। तीन लोगों की मौत हुई है। छह लोग गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए फतेहपुर व कानपुर भेजा गया है।

    इसे भी पढ़ें: ग्रीन पार्क को ICC ने दिया बड़ा झटका, मंडराया एक साल के प्रतिबंध का खतरा; निरीक्षण कर सकती टीम

    इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने इस मामले में जारी किया नोटिस