Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: इस वजह से हुई गोलीबारी, घटना का पर्दाफाश; दो गिरफ्तार

    By Paras Kumar Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 04 Feb 2025 07:55 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने दिल्ली स्थित वेलकम थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना का पता लगा लिया है। घटना में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। घटना के समय मोहम्मद अफजल अमन उर्फ ​​तोतला मौजूद थे। आरोपी मोहम्मद अफजल और अमन उर्फ ​​तोतला को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

    Hero Image
    घटना में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है।(सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने थाना वेलकम क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

    पिस्तौल भी बरामद

    पुलिस के मुताबिक, घटना में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। थाना वेलकम क्षेत्र में दो फरवरी की रात को दिल्ली के जनता मजदूर कॉलोनी में मोहम्मद अफजल के टूर एंड ट्रैवल्स कार्यालय पर फायरिंग की घटना हुई थी। घटना के वक्त इंतजार मलिक घायल हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिस्तौल चेक करते वक्त चली गोली 

    जांच में पता चला कि घटना के वक्त मोहम्मद अफजल, अमन उर्फ ​​तोतला मौजूद थे। मोहम्मद अफजल ने अमन उर्फ ​​तोतला से पिस्तौल खरीदी थी, लेकिन वह काम नहीं कर रही थी, इसलिए उसे चेक करने के लिए अमन को बुलाया गया था। पिस्तौल चेक करते वक्त गोली चल गई, जिससे इंतजार मलिक घायल हो गया।

    आरोपी मोहम्मद अफजल और अमन उर्फ ​​तोतला को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद कर ली गई है। मामले की आगे की जांच जारी है।

    48 घंटे में खोला वाहन चोरी का केस

    वहीं, एक अन्य मामला में शाहदरा पुलिस ने 48 घंटे के अंदर वाहन चोरी का मामला सुलझाकर ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की दो स्कूटी बरामद की गई हैं। पुलिस के मुताबिक, 1 फरवरी की रात करीब 11 बजे दिल्ली के जाफराबाद चौहान बांगर निवासी मोअज्जम मिर्जा ने अपनी स्कूटी चोरी होने की सूचना दी थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

    स्मार्ट मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत जांच तेज

    एसएचओ आनंद विहार की देखरेख में जांच शुरू हुई। अपराधी को पकड़ने और मामले को सुलझाने के लिए टीम को लगाया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और स्मार्ट मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत जांच तेज कर दी।

    पीछा करने के बाद पकड़ाया

    इसी बीच सोमवार रात इलाके में गश्त के दौरान टीम को सूरजमल विहार प्राधिकरण के पास एक स्कूटी पर एक संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखते ही वह चोरी की स्कूटी वहीं छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। कुछ देर पीछा करने के बाद टीम ने उसे पकड़ लिया।

    बाद में उसकी पहचान विकास उर्फ ​​विकास निवासी बाल्मीकि बस्ती, गुरुद्वारा के पास, झिलमिल कॉलोनी, दिल्ली, उम्र 28 साल के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी मोटर वाहन चोरी के एक अन्य मामले में भी शामिल पाया गया। उसके कब्जे से चोरी की दो स्कूटी बरामद की गई हैं।

    यह भी पढ़ें: 'आजीवन कारावास या मृत्युदंड का मामला नहीं बनता', भारतीय उच्चायोग पर हमले मामले में दिल्ली की अदालत ने सुनाया ये फैसला