Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली: खाकी का खौफ खत्म, पुलिस की जिप्सी पर ही कर दिया हाथ साफ

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 01 Mar 2017 09:41 PM (IST)

    सीलमपुर थाना परिसर में तैनात संतरी ने तड़के चार बजे देखा कि जिप्सी गायब थी। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने के साथ वायरलेस पर संदेश प्रसारित किया गया।

    दिल्ली: खाकी का खौफ खत्म, पुलिस की जिप्सी पर ही कर दिया हाथ साफ

    नई दिल्ली [जेएनएन]। बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, खाकी का खौफ खत्म हो चुका है। कोर्ट और थाने में पुलिसकर्मियों की पिटाई की घटनाओं के बाद अब मामला पुलिस की जिप्सी चोरी होने का सामना आया है। एक चोर ने सीलमपुर थाने में खड़ी पुलिस की जिप्सी पर ही हाथ साफ कर दिया। पुलिस जिप्सी चोरी होने से जिले में हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देने के साथ सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया। इसी दौरान गाजीपुर थाना इलाके में बार्डर से चोर को जिप्सी के साथ दबोच लिया गया। आरोपी की पहचान बदायूं, उप्र निवासी वीरपाल के रूप में हुई है। जिप्सी को बरामद कराने में एक स्थानीय नागरिक ने सहयोग किया। इसके लिए उसे पुलिस अधिकारियों ने सम्मानित किया।

    यह भी पढ़ें: बेइज्जती का बदला लेने के लिए 'मच्छर' ने किया कत्ल, गिरफ्तार

    सीलमपुर थाना परिसर में तैनात संतरी ने तड़के चार बजे देखा कि जिप्सी गायब थी। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने के साथ वायरलेस पर संदेश प्रसारित किया गया। सुबह करीब 5:30 बजे गाजीपुर निवासी राजकुमार नाम के शख्स को पुलिस की जिप्सी दिखी, जिसे चला रहा युवक पुलिसकर्मी नहीं लग रहा था।

    राजकुमार ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। गश्त पर मौजूद मधु विहार थाना प्रभारी ने अपने टीम के साथ जिप्सी और आरोपी को पर्ल बैंक्वेट हॉल के पास से पकड़ लिया। बाद में आरोपी और जिप्सी को सीलपमुर थाने के सुपुर्द कर दिया गया गया।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व विधायक पर यौन शोषण का आरोप, थाने के बाहर प्रदर्शन

    पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में आरोपी के मानसिक रूप से बीमार होने की बात सामने आई है। लेकिन यह घटना पुलिस की चुस्ती की पोल खोलती है। वहीं, पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त ऋषिपाल सिंह ने सूचना देने वाले राजकुमार को सम्मानित किया। उसे एक हजार रुपये नकद और सर्टिफिकेट दिया गया।