Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीकरी, सिंधु और गाजीपुर बॉर्डर पर सड़कों पर खोदी खाई, ठोंक दी कील; लगाए कटीले तार

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2021 01:05 PM (IST)

    टीकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को आगे नहींं बढ़ने देने के लिए दिल्ली पुलिस ने उम्दा इंतजाम किए हैं। दोनों जगहों पर प्रदर्शनस्थल ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रदर्शनकारी किसान अपने वाहनों के साथ दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। जहां ओर सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले 2 महीने से किसान तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद कराने की मांग को धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दिल्ली पुलिस ने भी इन्हें दिल्ली में प्रवेश नहीं करने देने के अभूतपूर्व इंतजाम किया है। इसके तहत तकरीबन तीनों बॉर्डर पर कटीलें तारों के साथ सड़कों पर कील तक ठोंक दी गर्ई हैं, जिससे प्रदर्शनकारी किसान अपने वाहनों के साथ दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंघु बॉर्डर पर सड़क खोदकर बना दी खाई

    पिछले सप्ताह शुक्रवार को प्रदर्शनकारी किसानों और स्थानीय लोगों के बीच नारबाजी के बीच पथराव हुआ था। इससे गुस्साए किसान संगठनों की ओर कुछ लोगों ने पुलिस बल पर तलवारों से हमला किया था। इस बीच एक एसएचओ बुरी तरह जख्मी भी हुए थे। इससे सबसे सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस ने जेसीबी मशीन से सड़क खोद कर गहरी खाई बना दी है, जिससे किसान और प्रदर्शनकारी आमने सामने नहीं आ सकें।

    टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर सड़कों पर ठोंक दी कीलें

    दिल्ली के टीकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को आगे नहींं बढ़ने देने के लिए दिल्ली पुलिस ने उम्दा इंतजाम किए हैं। दोनों जगहों पर प्रदर्शनस्थल से कुछ ही दूरी पर सड़कों पर कीलें ठोक दी गईं और सीमेंट की बैरिकेडिंग की गई है। इतना ही नहीं, यहां पर कटीली तारें भी लगा दी गई हैं, जिससे किसान बॉर्डर पार नहीं कर सकें।

    गाजीपुर भी किए गए अभूतपूर्व इंतजाम

    दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी है। ऊंची-ऊंची बैरिकेडिंग के चलते यहां पर किसान यूपी से दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। यूपी बॉर्डर पर सीमेंट के बैरिकेड बनाए गए हैं और सड़कों पर कीलें लगाई गई हैं। इसका मकसद प्रदर्शनकारी किसानों को बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश से रोकना है। 

    उपद्रवी किसान कर चुके हैं लाल किला पर बवाल

    उपद्रवी किसान इससे पहले गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी के दिन हिंसक प्रदर्शन कर चुके हैं। इस दिन किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान उपद्रवी किसानों ने कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन किया था। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी किसान ट्रैक्टर लेकर लाल किला पहुंच गए थे। यहां उन्होंने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए लाल किले की प्राचीर पर तिरंगे के बगल में एक अन्य झंडा लगा दिया था। इस दौरान हुए उपद्रव में एक किसान की मौत हो गई थी।  ऐसे में दिल्ली पुलिस किसानों आगे से कोई मौका नहीं देना चाहती, जिससे देश की राजधानी दिल्ली की कानून व्यवस्था बिगड़े।

    6 फरवरी को किसान करेंगे चक्का जाम

    सोमवार को अपनी पत्रकार वार्ता में संयुक्त किसान मोर्चा ने आगामी 6 फरवरी को चक्का जाम करने का एलान किया है। इसके तहत किसान सभी जगहों पर चक्का जाम करेंगे।

     

     

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो