मुकदमे में राहत देने के लिए मांगी थी रिश्वत, महिला सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों पर केस
दिल्ली पुलिस की सतर्कता शाखा ने पश्चिमी जिले के साइबर सेल में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर विजेता गौतम सिपाही संजय और हवलदार राकेश कुमार के खिलाफ रिश्वत मांगने के दो मामलों में एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि उन्होंने विभिन्न मामलों में राहत देने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। पुलिस ने नागरिकों से सतर्कता हेल्पलाइन पर रिश्वतखोरी की सूचना देने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपने अभियान को जारी रखते हुए सतर्कता शाखा ने रिश्वत मांगने के दो अलग-अलग मामले में पश्चिमी जिला के साइबर सेल में थाने में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर विजेता गौतम, सिपाही संजय और हवलदार राकेश कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दो एफआइआर दर्ज की है।
पहले मामले में नारायणा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने विजिलेंस में लिखित शिकायत कर आरोप लगाया कि उसे पश्चिमी जिला के साइबर सेल थाने में तैनात उपनिरीक्षक विजेता और सिपाही संजय ने थाने बुलाकर बताया कि उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड का दुरुपयोग पेटीएम एजेंट मर्चेंट केवाईसी खाता खोलने के लिए किया गया है, जिसकी जांच चल रही है।
इन पुलिसकर्मियों ने उनसे 50 हजार रिश्वत की मांग की। पैसे नहीं देने पर उसे झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी। सतर्कता शाखा द्वारा जांच में उत्पीड़न, रिश्वत की मांग और आधिकारिक पद के दुरुपयोग के आरोप सही पाए गए। जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
सतर्कता शाखा द्वारा आगे की जांच की जा रही है। दूसरे मामले में उत्तम नगर की रहने वाली एक महिला ने विजिलेंस यूनिट में लिखित शिकायत कर आरोप लगाया कि हवलदार राकेश कुमार ने उसके पति के खिलाफ साइबर पश्चिम जिले के पुलिस थाने में दर्ज एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने के मामले को खारिज करने के लिए उससे और उसके पति से 1.85 लाख रिश्वत की मांग की और स्वीकार की।
यह भी आरोप लगाया गया कि शुरुआती भुगतान के बावजूद पुलिसकर्मी और रिश्वत की मांग करते रहे। सतर्कता शाखा द्वारा की गई जांच में उत्पीड़न, रिश्वत की मांग और स्वीकृति के आरोपों की पुष्टि हुई। जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया।
सतर्कता इकाई द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे आगे आएं और पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत मांगने की किसी भी घटना की सूचना सतर्कता हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।