Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के 43 Animal Lovers पर एफआईआर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ कनाॅट प्लेस पर किया था प्रदर्शन

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 08:16 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने के आदेश के विरोध में कनाॅट प्लेस में 16 अगस्त को पशु प्रेमियों ने प्रदर्शन किया। बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पर दिल्ली पुलिस ने 43 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। प्रदर्शनकारियों पर भादंसं की धारा 223ए 221 132 और 121 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुई।

    Hero Image
    बिना अनुमति प्रदर्शन करने वाले पशु प्रेमियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों को पकड़ शेल्टर होम भेजने के आदेश के बाद पशु प्रेमी लगातार सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं।

    अब पुलिस ने भी ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना शुरू कर दिया है। कनाॅट प्लेस में 16 अगस्त को बिना अनुमति के  प्रदर्शन करने वाले 43 पशु प्रेमियों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 223 ए, 221,132,121 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 16 अगस्त को इंटरनेट मीडिया पर चल रहे एक मैसेज से पता चला था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में कनाट प्लेस के सेंट्रल पार्क में शाम पांच बजे बड़ी संख्या में पशु प्रेमी प्रदर्शन करने पहुंचने वाले हैं।

    सूचना के बाद सुरक्षा के लिहाज से वहां पर दिल्ली पुलिस के जवान और अर्ध सैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया था। देखते ही देखते कनाट प्लेस इलाके में 800 से 900 प्रदर्शनकारी बिना अनुमति के पहुंच गए।

    फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। फिर दिल्ली सरकार, मुख्यमंत्री और दिल्ली पुलिस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, नारेबाजी, प्रदर्शन करने लगे। पोस्टर पर भी आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया था। धीरे-धीरे भीड़ उग्र होने लगा।

    हालांकि पुलिसकर्मी लगातार इसे गैर कानूनी प्रदर्शन बताते हुए उन्हें लगातार समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह नहीं माने।

    कुछ प्रदर्शन पुलिस वालों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे। जिससे कई पुलिस वाले घायल भी हो गए थे। तब प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर दूसरी जगह छोड़ा गया।

    यह भी पढ़ें- आवारा कुत्तों को पकड़ने गई MCD की टीम पर हमला, हमलावर पशुप्रेमियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, FIR दर्ज