Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवारा कुत्तों को पकड़ने गई MCD की टीम पर हमला, हमलावर पशुप्रेमियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, FIR दर्ज

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 01:19 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रोहिणी में आवारा कुत्तों को पकड़ने गई एमसीडी टीम पर पशुप्रेमियों ने हमला किया जिसके चलते एक एफआईआर दर्ज की गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए पुलिस से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। रोहिणी पुलिस उपायुक्त ने एमसीडी डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का वीडियो वायरल है।

    Hero Image
    रोहिणी एमसीडी जोन के वेटनरी डाॅक्टर की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकड़ने गई एमसीडी की टीम पर पशुप्रेमियों के हमले को लेकर एक एफआईआर दर्ज की गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने इस मामले में प्रमुखता से संज्ञान लेते हुए मंगलवार को रोहिणी पुलिस उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे। वहां जाकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इस संबंध में रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने रोहिणी एमसीडी जोन के वेटनरी डाॅक्टर की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपना विरोध जताया

    इंटरनेट मीडिया पर एक एमसीडी के कर्मचारियों पर हमले की वीडियो काफी वायरल हो रही है। सोमवार को हुए इस हमले पर संज्ञान लेते हुए विजय गोयल मंगलवार को पुलिस अफसरों से मिलने पहुंचे।

    उन्होंने रोहिणी सेक्टर-16 स्थित सर्वोदय विद्यालय के पास एमसीडी की वैन को नुकसान पहुंचाने और आवारा कुत्तों को हटाने वाले अधिकारियों को धमकाने के मामले में अपना विरोध जताया। उन्होंने शिकायत के बाद पुलिस से मांग की कि जल्द से जल्द इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाए। 

    वेटनरी डॉक्टर की शिकायत पर FIR दर्ज

    इस बीच रोहिणी पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन को गोयल ने लिखित शिकायत सौंपी। साथ में एक पेन ड्राइव भी दिया, जिसमें वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी है। इसके बाद रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने रोहिणी एमसीडी  जोन के वेटनरी डाॅक्टर की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

    बता दें कि सोमवार 18 अगस्त को पशुप्रेमियों ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारियों पर हमला कर दिया, जो दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के 11 अगस्त के स्वतः संज्ञान मामले में दिए गए आदेशों के बाद आवारा कुत्तों को पकड़ने गए थे। इसी बीच दिल्ली के रोहिणी इलाके में एमसीडी अधिकारियों पर हमला कर दिया गया था। 

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में एनिमल लवर्स का हंगामा, नगर निगम की गाड़ी तोड़ी; कर्मचारियों से की बदसलूकी