Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में तड़के एनकाउंटर में गोगी गैंग के दो बदमाश घायल, एक गिरफ्तार; गौसेवक पर हमले की साजिश नाकाम

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 11:52 AM (IST)

    दिल्ली के रोहिणी में पुलिस और गोगी गैंग के अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने गौ रक्षक दल के सदस्य पर होने वाले हमले को नाकाम किया। पुलिस ने बांके बिहारी मंदिर के पास एक कार को रोका तो संदिग्धों ने भागने की कोशिश की। लल्लू और इरफान नामक दो बदमाशों को गोली लगी जबकि नितेश को गिरफ्तार किया गया। पुलिस गैंग के नेटवर्क की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दिल्ली में तड़के एनकाउंटर में गोगी गैंग के दो बदमाश घायल, एक गिरफ्तार; गौसेवक पर हमले की साजिश नाकाम

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। शनिवार की तड़के रोहिणी सेक्टर-24 के बुद्ध विहार थाना क्षेत्र में विशेष पुलिस टीम की गोगी गैंग से जुड़े कुख्यात अपराधियों से जमकर मुठभेड़ हुई। इसके साथ ही पुलिस ने गौ रक्षक दल के एक प्रमुख सदस्य के निवास पर किए गए हमले को नाकाम कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौसेवक पर हमला करने की थी योजना

    पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बांके बिहारी मंदिर के पास सुबह करीब 2:40 बजे एक सफेद स्विफ्ट कार को रोका। इसी बीच संदिग्धों ने भागने की कोशिश की, जिनकी पहचान लल्लू (उर्फ आशरू), इरफान और नितेश के रूप में की गई है। कथित तौर पर गैंग का दबदबा स्थापित करने के लिए निवास पर गोलीबारी करने की योजना बनाई थी।

    वीडियो जारी कर धौंस जमाने की कोशिश

    पुलिस ने बताया कि लल्लू (23 वर्ष) गोगी गैंग का सहयोगी और नस्सरू गैंग का मुखिया है। उसने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक हिंसक हमले का वीडियो प्रसारित किया था ताकि लोगों पर धौंस जमा सके। जब पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, तो कार सवारों ने भागने की कोशिश में पुलिस की बोलेरो गाड़ी में टक्कर मार दी। इसके बाद संदिग्ध कार से उतरे और पुलिस टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

    पुलिस पर कर दी फायरिंग

    इस हमले का पुलिस ने त्वरित जवाब दिया। इस गोलीबारी में पुलिस ने छह राउंड फायर किए जबकि आरोपियों ने 6-7 राउंड दागे। दो संदिग्धों लल्लू और इरफान (21 वर्ष) को पैरों में गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, नितेश को मौके पर ही पकड़ लिया गया। दो अन्य संदिग्ध रिठाला के पास गंदा नाला के निकट दीवार फांदकर भाग निकले।

    लल्लू पर पांच जघन्य मामले दर्ज

    पुलिस ने बताया कि लल्लू पर पांच जघन्य मामले दर्ज हैं। इसमें दो हत्या के प्रयास और दो डकैती के मामले शामिल हैं। उसके पास से एक अत्याधुनिक हथियार बरामद किया गया है। वहीं, इरफान, लल्लू का करीबी सहयोगी है। उस पर दो हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। इसके पास से भीएक अत्याधुनिक हथियार बरामद किया गया है। वहीं, नितेश (30 वर्ष) पर धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया है। इन सब पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

    गैंग का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

    वहीं, पुलिस फरार संदिग्धों की तलाश कर रही है। साथ ही, गैंग का नेटवर्क खंगाल रही है। यह ऑपरेशन दिल्ली पुलिस की राजधानी में गैंग-संबंधी हिंसा को रोकने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जांच अधिकारियों ने आशा की है कि जांच आगे बढ़ने के साथ कुछ और बड़ी जानकारी मिलेगी। 

    यह भी पढ़ें- कालकाजी में युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद नहीं; जांच में जुटी पुलिस