Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Encounter: दिल्ली में देर रात हुई धांय-धांय... बाल-बाल बचे हेड कॉन्स्टेबल, मुठभेड़ में अपराधी गुड्डू अरेस्ट

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 10:32 AM (IST)

    बाहरी दिल्ली में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया। बदमाश की गोली से हेड कॉन्स्टेबल घायल हो गया लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से उसकी जान बच गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। गुड्डू नामक इस बदमाश पर डकैती दुष्कर्म हत्या के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में बीती रात लगभग एक बजे उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने एयू ब्लॉक के पास मूनक नहर पर मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस के अनुसार, बदमाश की ओर से दागी गई गोली हेड कॉन्स्टेबल को लगी, गनीमत रही कि पुलिस जवान ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लगी है।

    बताया गया कि गुड्डू नामक इस बदमाश के खिलाफ डकैती, दुष्कर्म, हत्या के प्रयास के लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। पिछले दिनों शालीमार बाग क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में भी उसकी संलिप्तता सामने आई है। हाल ही में जेल से रिहा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- अशोक विहार में सफाईकर्मी की मौत मामले में ठेकेदार से पूछताछ जारी, कंपनी के मालिक से भी होंगे सवाल-जवाब

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाश के पास से एक पिस्तौल, एक कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया है।