बंगाल की CM ममता बनर्जी के आरोप पर दिल्ली पुलिस का जवाब, वीडियो बनाने वाली महिला को लेकर सनसनीखेज खुलासा
पूर्वी दिल्ली पुलिस ने ममता बनर्जी के उत्पीड़न के आरोपों को खारिज किया है। ममता बनर्जी ने दिल्ली पुलिस पर बंगाल के लोगों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया था जिसमें एक महिला और उसके बच्चे को पीटने का दावा किया गया था। पुलिस जांच में पता चला कि महिला ने TMC नेता के कहने पर फर्जी वीडियो बनाया था।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा लगाए गए उत्पीड़न के आराेपों को दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दिया है। ममता बनर्जी ने पिछले दिनों एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया था कि दिल्ली पुलिस बंगाल के लोगों पर अत्याचार कर रही है। आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने बंगाल मूल की महिला व उसके बच्चे को बुरी तरह से पीटा है।
इस पर दिल्ली पुलिस का कहना है बंगाल के मालदा में टीएमसी के एक स्थानीय नेता बप्पी खान के कहने पर सजनूर नामक महिला ने फर्जी वीडियो बनाया था। सजनूर विनोद नगर की झुग्गी बस्ती में पति और बच्चों के साथ रहती है। पुलिस का कहना है छवि को धूमिल करने का मामला लग रहा है।
पुलिस के मुताबिक महिला सार्वजनिक शौचालय में काम करती है। महिला ने 26 जुलाई को बनाए गए वीडियो में दावा किया था कि वह अपनी बच्चों लेकर शौचालय में सफाई के लिए गई हुई थी। सादे कपड़ों में चार पुलिसकर्मी वहां पर पहुंचे और उसका आधार कार्ड व अन्य कागजात मांगने लगे।
महिला ने कहा कि उसके पास अभी कागजात नहीं। आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी उसे कार में बैठाकर एक पार्क में ले गए। जहां उसे व उसके बच्चे को पीटा। 25 हजार रुपये ले लिए। 27 जुलाई की शाम को सीएम ममता बनर्जी ने वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए।
28 जुलाई को पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने इस वीडियो से पर्दा उठाते हुए कहा कि वीडियो फर्जी है। महिला ने जिस स्थान पर वारदात होने की बात बताई है। वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। महिला गलियों में बच्चों के साथ घूमती हुई नजर आ रही है। उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने यह बप्पी खान के कहने पर वीडियो बनाया था।
महिला के पति के खाते में पहुंचे 20 हजार रुपये
जांच में सामने आया है कि 26 जुलाई को वीडियो बनाया गया। इसके अगले दिन सजनूर के पति के बैंक खाते में 20 हजार रुपये डाले गए थे। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि यह रकम किसने भेजी है, इसका पता लगाया जा रहा है।
महिला व उसके परिवार से मधु विहार थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। उपायुक्त ने कहा कि अभी इसमें केस दर्ज नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
सांप्रदायिकता फैलाना चाहती है सीएम : सौमेंदु अधिकारी
भाजपा नेता व बंगाल से सांसद सौमेंदु अधिकारी ने शिकायत देकर मांग है कि वीडियो के जरिये झूठ फैलाने के मामले में दिल्ली पुलिस को आईटी एक्ट में सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए।
इस तरह की हरकत करके सीएम समाज में सांप्रदायिकता फैलाना चाहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने दंगा भड़काने के लिए ऐसा किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।