Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Police: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा नंदू गैंग का शार्प शूटर, तीन मामलों में था वांछित अपराधी

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने नंदू गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। टीम आरोपी के पास से एक लोडेड पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दो अक्टूबर को आरोपी मुकेश विक्की सन्यासी और अन्य साथियों ने जमीन विवाद को लेकर एक महिला पर गोलीबारी कर दी थी।

    By Nitin YadavEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 14 Nov 2023 03:51 PM (IST)
    Hero Image
    Delhi Police: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा नंदू गैंग का शार्प शूटर, तीन अलग-अलग मामलों में वांछित था अपराधी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने नंदू गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। टीम आरोपी के पास से एक लोडेड पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं।

    पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दो अक्टूबर को आरोपी मुकेश, विक्की सन्यासी और अन्य साथियों ने जमीन विवाद को लेकर थाना पालम गांव के क्षेत्र में एक महिला पर गोलीबारी करने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान सोनू चौधरी और प्रवीण गर्ग नाम के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में मुकेश फरार था, जिसे अब क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन अलग-अलग मामलों में वांछित था अपराधी

    साथ ही बदमाश तीन अलग-अलग मामलों में भी वांछित था। आरोपी की पहचान 32 वर्षीय मुकेश निवासी सुभाष नगर, बहादुरगढ़, हरियाणा के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें: आपके पास तो पुलिस थी, फिर AAP कैसे हुई फेल... गोपाल राय ने पटाखों को लेकर SC के आदेश का उल्लंघन करने पर बीजेपी से पूछे सवाल

    पूछताछ के दौरान आरोपी मुकेश ने खुलासा किया कि वह 'नंदू गैंग' का शूटर है और अब गैंग के सदस्य के रूप में काम करता है। हाल ही में उसे योजना को क्रियान्वित करने में सहायता करने के लिए नंदू गिरोह के सदस्य विक्की सन्यासी से मिलने के लिए कपिल सांगवान उर्फ नंदू से निर्देश मिले। इसके बाद वह विक्की सन्यासी से मिला और जमीन विवाद को लेकर थाना पालम गांव के इलाके में एक महिला पर गोली चला दी।

    यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: ICU में सांसें गिन रहा है दिल्ली का AQI, 'गंभीर श्रेणी' में पहुंची हवा की गुणवत्ता