Delhi Police: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा नंदू गैंग का शार्प शूटर, तीन मामलों में था वांछित अपराधी
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने नंदू गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। टीम आरोपी के पास से एक लोडेड पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दो अक्टूबर को आरोपी मुकेश विक्की सन्यासी और अन्य साथियों ने जमीन विवाद को लेकर एक महिला पर गोलीबारी कर दी थी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने नंदू गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। टीम आरोपी के पास से एक लोडेड पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दो अक्टूबर को आरोपी मुकेश, विक्की सन्यासी और अन्य साथियों ने जमीन विवाद को लेकर थाना पालम गांव के क्षेत्र में एक महिला पर गोलीबारी करने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान सोनू चौधरी और प्रवीण गर्ग नाम के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में मुकेश फरार था, जिसे अब क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
तीन अलग-अलग मामलों में वांछित था अपराधी
साथ ही बदमाश तीन अलग-अलग मामलों में भी वांछित था। आरोपी की पहचान 32 वर्षीय मुकेश निवासी सुभाष नगर, बहादुरगढ़, हरियाणा के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान आरोपी मुकेश ने खुलासा किया कि वह 'नंदू गैंग' का शूटर है और अब गैंग के सदस्य के रूप में काम करता है। हाल ही में उसे योजना को क्रियान्वित करने में सहायता करने के लिए नंदू गिरोह के सदस्य विक्की सन्यासी से मिलने के लिए कपिल सांगवान उर्फ नंदू से निर्देश मिले। इसके बाद वह विक्की सन्यासी से मिला और जमीन विवाद को लेकर थाना पालम गांव के इलाके में एक महिला पर गोली चला दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।