Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में नंदू गैंग के 25 ठिकानों पर रेड; बुलेटप्रूफ फार्च्यूनर, ऑडी और हथियार बरामद

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 05:23 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू और उसके गिरोह के सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी की। 380 पुलिसकर्मियों की टीम ने दिल्ली हरियाणा और एन ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर में नंदू गिरोह के 25 ठिकानों पर रेड, छह बदमाश गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, नई इिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ सालों से व्यापारियों, प्रापर्टी डीलरों व अमीरों को धमकी देकर रंगदारी मांगने और जान से मार डालने की धमकी देने के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा व विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रवींद्र सिंह यादव के निर्देश पर द्वारका जिला पुलिस ने 14 सितंबर को गैंग्सटर कपिल सांगवान उर्फ नंदू व इसके सहयोगी विक्की टक्कर गिरोह से जुड़े बदमाशों के दिल्ली, हरियाणा व एनसीआर में एक साथ छापेमारी की।

    380 पुलिसकर्मियों की 25 टीमों ने पहली बार गैंगस्टरों की रीढ़ तोड़ने के लिए द्वारका व आसपास के इलाकों में समन्वित तरीके से छापेमारी व तलाशी अभियान चलाया। दिल्ली में 19 और हरियाणा में छह जगहों पर छापेमारी की गई।

    छापेमारी में नंदू के फाइनेंसर के घर से 34.75 लाख नकद, 50 लाख के आभूषण, आठ कट्टे, 29 कारतूस, तीन मैग्जीन व अन्य सामान बरामद किया गया। 26 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनमें छह बदमाशों को रंगदारी मांगने व फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

    इससे पहले एनआईए ने कुछ साल पहले दिल्ली-एनसीआर में समन्वित तरीके से गैंगस्टरों के घरों व गिरोह से जुड़े बदमाशों के ठिकानों पर कई बार छापेमारी की थी। गैंग्सटरों के घरों से बड़ी संख्या में हथियार व बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए थे।

    जानकारी के मुताबिक नंदू पिछले पांच साल से लंदन में छिपकर दिल्ली-एनसीआर में लगातार व्यापारियों, प्रापर्टी डीलरों, शराब कारोबारियों व अमीर लोगों को काल कर उनसे रंगदारी मांग रहा है, धमकी दे रहा है और सुपारी लेकर हत्या करवा रहा है।

    पुलिस की मानें तो वह करीब 1000 से अधिक लोगों से रंगदारी मंग चुका है। उसकी बहन के पति की विरोधी गैंगस्टरों मंजीत महाल गिरोह द्वारा हत्या कर देने के बाद उसने बहन व मां को लंदन बुला लिया। उसका छोटा भाई ज्योति उर्फ बाबा तिहाड़ जेल में बंद है।

    डीसीपी द्वारका अंकित सिंह का कहना है कि तलाशी अभियान के दौरान विदेश से गिरोह चलाने वाले बदमाशों से संबंध का पता लगाने के लिए कई मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्राॅनिक उपकरण भी कब्जे में लिए गए हैं। इन उपकरणों की जांच की जा जारी है।

    गिरफ्तार बदमाशों में पवन उर्फ प्रिंस बहादुरगढ़ का रहने वाला है। उसके पास से एक  पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए। वह नंदू का सक्रिय शूटर है और पूर्व में राज मंदिर स्टोर, पश्चिम विहार और छावला स्थित एक वर्कशाप में हुई गोलीबारी और जबरन वसूली के मामले में शामिल रहा है।

    हिमांशु उर्फ मच्छी, सीतापुरी पार्ट दो, डाबड़ी का रहने वाला है। उसके कब्जे से दाे कट्टा और कारतूस बरामद किया गया। वह विक्की टक्कर गिरोह का सदस्य है और पहले हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल रहा है।

    प्रशांत, ईस्ट कृष्णा विहार, नजफगढ़ का रहने वाला है इसके पास से पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए। वह नंदू का सक्रिय शूटर है। वह पहले गोलीबारी, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट के 11 मामलों में शामिल रहा है। राहुल दिवाकर उर्फ मनप्रीत, उत्तम नगर, डाबड़ी का रहने वाला है।

    वह विक्की गिरोह का बदमाश है और पहले हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम और कार चोरी के 20 मामलों में शामिल रहा है। अंकित ढींगरा, सुल्तानपुरी का रहने वाला है। वह पहले हथियार और डकैती के 10 मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।

    हाल ही में वह नंदू के फाइनेंसर मोनू ढींगरा के संपर्क में आया था। प्रवीन, श्री चंद पार्क, धर्मपुरा, नजफगढ़ का रहने वाला है। वह पहले 25 से ज्यादा मामलों में शामिल रहा है और नजफगढ़ पुलिस थाने का घोषित अपराधी है। हिरासत में लिए गए 20 से अन्य से पूछताछ की जा रही है।

    बुलेटप्रूफ फार्च्यूनर व हथियार बरामद

    बदमाशों के ठिकानों से पांच कट्टा, तीन अत्याधुनिक पिस्टल, 30 कारतूस, 34.75 लाख नकद, एक बुलेटप्रूफ फार्च्यूनर, 14 महंगी घड़ियां, लैपटाप, आईपैड, नकदी गिनने की मशीन, वाॅकी-टाॅकी सेट, 50 लाख से ज्यादा के आभूषण, तीन मैग्जीन, एक ऑडी कार जब्त की गई है

    यह भी पढ़ें- Delhi Encounter: मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश कैफ गिरफ्तार, फिरौती समेत कई गंभीर मामलों में था शामिल