Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ने सीमापुरी में चलाया अभियान, LG सक्सेना ने बांग्लादेशियों को बाहर करने के दिए हैं आदेश

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 05:30 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने सीमापुरी के झुग्गी में विशेष अभियान चलाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान शुरू किया है। एलजी वीके सक्सेना के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है। पुलिस लोगों के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की कॉपी जमा कर रही है और यूआईडीएआई से सत्यापन करवाएगी। गड़बड़ी मिलने पर उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।

    Hero Image
    सीमापुरी इलाके में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम करते दिल्ली पुलिस के जवान।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली दिल्ली पुलिस ने राजधानी में बांग्लादेशी घुसपैठियों की धरपकड़ तेज कर दी है। इसके तहत शाहीन बाग और हजरत निजामुद्दीन इलाके से दो घुसपैठियों को पकड़ा है। यह दोनों अवैध रूप से भारत में रहे थे। पुलिस ने इनको अलग अलग जगह भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस ने दूसरे दिन बृहस्पतिवार को मदनपुर खादर में विशेष अभियान चलाकर झुग्गियों में रहने वाले परिवारों के दस्तावेजों की छानबीन की। यहां से पुलिस ने एक संदिग्ध महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस ने बुधवार को कालिंदी कुंज सहित अन्य जगहों पर बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने के लिए विशेष अभियान चलाया था। इसके तहत संदिग्धों की पहचान से जुड़े दस्तावेजों की जांच की।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियान के दौरान शाहीन बाग और हजरत निजामुद्दीन में दो बांग्लादेशी घुसपैठिए मिले। इनके पास भारत की कोई पहचान आइडी नहीं थी। दोनों बांग्लादेश की भाषा में बात कर रहे थे। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सच उगल दिया। पुलिस को उनके पास से बांग्लादेश के कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। इन्होंने बताया कि इन्हें कोई ठेकेदार बांग्लादेश-आसाम सीमा से दिल्ली लेकर आया था। 

    मदनपुर खादर की झुग्गियों में पुलिस की कार्रवाई

    फिलहाल पुलिस ने दोनों को अलग अलग जगह रखा है। पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड का भी पता लगा रही है। पुलिस मदनपुर खादर पहुंची तो झुग्गियों में मची भगदड़ पुलिस ने दूसरे दिन भी बांग्लादेशी संदिग्धों का पता लगाने के लिए अभियान चलाया। इसके तहत पुलिस दोपहर करीब 12 बजे मदरपुर खादर पॉकेट एक के पीछे झुग्गियों में पहुंची। पुलिस की गाड़ी देखते ही झुग्गियों में रहने वाले परिवारों में भगदड़ मच गई। बूढ़े , बच्चे और जवान इधर-उधर भागने लगे। हालांकि पुलिस टीम ने किसी को भी भागने नहीं दिया। पुलिस ने सभी से उनके पहचान संबंधी दस्तावेज लिए। 

    यहां पर एक महिला बिलिजा खातनू के पास पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके अलावा प्लाट मालिक धनसिंह व ठेकेदार नासिरू इस्लाम को भी हिरासत में लिया है। धनसिंह ने अपने प्लाट पर झुग्गी बनवाकर इन्हें किराए पर दे रखी थी। उसने झुग्गी किराये पर देने से पहले किसी भी किराएदार की पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराई। जबकि नासिरू से सभी लोगों की पहचान से संबंधित पूछताछ की जा रही है। वह कुछ लोगों को आसाम से दिल्ली लेकर आया था। 

    सीमापुरी झुग्गियों में 32 लोग मिले, बांग्लादेश से आए थे इनके पूर्वज

    पुलिस ने सीमापुरी झुग्गियों में बृहस्पतिवार को अभियान चलाया। पुलिस को 32 लोग मिले, इनके परिवार के सदस्य बांग्लादेश से कई वर्ष पहले भारत आए थे और दिल्ली में आकर बस गए। जो लोग आए थे, उनमें से अधिकतर लोगों की मौत हो गई। उनके परिवार के सदस्य यहां रह रहे हैं, उनके आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज दिल्ली के बने हुए हैं। पुलिस ने सत्यापन के लिए इनके कागजात की कापी अपने पास जमा कर ली है।