Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: नाबालिगों से हथियार सप्‍लाई कराने वाला गिरोह गया पकड़ा, 13 कट्टा, पिस्टल और कारतूस बरामद

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 06:39 PM (IST)

    उत्तरी जिला पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 कट्टा एक पिस्टल 18 जिंदा कारतूस और एक स्कूटी बरामद की है। यह गिरोह अलीगढ़ से हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर में बेचता था।

    Hero Image
    नाबालिगों के जरिये अपराधियों को अवैध हथियार मुहैया कराने वाले गिरोह के छह तस्कर दबोचे। फोटो : इंटरनेट

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने दिल्ली-एनसीआर में बदमाशों को अवैध हथियार मुहैया कराने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 13 कट्टा, एक पिस्टल, 18 जिंदा कारतूस और अवैध हथियारों की आपूर्ति में इस्तेमाल होने वाली एक स्कूटी बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को सप्लाई करते थे हथियार

    पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित अलीगढ़ निवासी हारुन और अजीम नामक हथियार निर्माताओं से अवैध हथियार खरीदते थे और फिर उन्हें भलस्वा डेरी, मुकुंदपुर और आसपास के इलाकों में सक्रिय बदमाशों को बेच देते थे। गिरोह के सदस्य नाबालिगों का इस्तेमाल ट्रांसपोर्टेशन में करते थे ताकि पुलिस को उन पर शक न हो और हथियार आसानी से पहुंचाए जा सकें।

    कश्मीरी गेट से हुई गिरफ्तारी से खुला गिरोह का राज

    डीसीपी उत्तरी जिला राजा बांठिया ने बताया कि 31 मई की रात एंटी नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि मोहम्मद बिलाल नामक एक व्यक्ति कश्मीरी गेट के पास किसी को अवैध हथियार देने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने फरीदाबाद बस स्टैंड के पास से उसे दबोच लिया।

    बिलाल, राजीव नगर, भलस्वा डेरी का रहने वाला है। उसके पास से चार कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए। कश्मीरी गेट थाने में मामला दर्ज कर लिया गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह पहले भी कई बार भलस्वा डेरी और मुकुंदपुर इलाके में बदमाशों को हथियार सप्लाई कर चुका है।

    भलस्वा डेरी और मुकुंदपुर में छापेमारी

    मोहम्मद बिलाल की निशानदेही पर पुलिस ने एक जून को भलस्वा डेरी और मुकुंदपुर में छापेमारी की। भलस्वा डेरी से पुलिस ने एक कट्टा और दो कारतूस के साथ एक नाबालिग को पकड़ा। वहीं मुकुंदपुर से गौरव कुमार को दो कट्टा और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गौरव ने भी हारुन और अजीम से हथियार लेने की बात कबूल की।

    अलीगढ़ से हथियार सप्लायर पकड़े गए

    इसके बाद चार जून को पुलिस ने मोहम्मद बिलाल को अलीगढ़ से फिर गिरफ्तार किया और उसके पास से एक पिस्टल, एक कट्टा और चार कारतूस बरामद किए।

    पूछताछ में उसने गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी दी, जिसके बाद 12 जून को भरत कुमार उर्फ भानु को चार कट्टा समेत गिरफ्तार किया गया। इसके बाद 28 जून को पुलिस ने एक और नाबालिग को पकड़ लिया, जिसके पास से भी एक कट्टा बरामद किया गया।

    एक महीने तक चला ऑपरेशन, गिरोह का भंडाफोड़

    पुलिस ने लगभग एक महीने तक अभियान चलाकर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी राजा बांठिया ने कहा कि दिल्ली में अवैध हथियारों की आपूर्ति रोकने के लिए पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है और इस गिरोह का भंडाफोड़ बड़ी सफलता है। आरोपितों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें : इंस्टाग्राम से मेरे फोटो डाउनलोड कर AI से बना देता है अश्लील... युवती की शिकायत पर आरोपित गिरफ्तार