इंस्टाग्राम से मेरे फोटो डाउनलोड कर AI से बना देता है अश्लील... युवती की शिकायत पर आरोपित गिरफ्तार
दक्षिणी पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक युवती का पीछा करने वाले और फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने एआई की मदद से पीड़िता की अश्लील तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल बरामद किया और आगे की जाँच कर रही है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: दक्षिणी पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस ने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर युवती को परेशान कर रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है।
शातिर ने एआई की मदद से पीड़िता की अश्लील फोटो बनाकर भी इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की। पुलिस ने उससे वारदात में इस्तेमाल मोबाइल बरामद कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 16 जून को एक छात्रा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एक युवक उसे इंटरनेट मीडिया पर बदनाम कर रहा है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपित ने एक महिला की फोटो लगाकर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना ली है। अब आरोपित एआई से युवती की अश्लील फोटो बनाकर पोस्ट कर रहा है।
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपित ने पीड़िता के इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रोफाइल फोटो लेकर उन्हें एआई टूल से अश्लील बनाया।
फिर उन्हें इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया। आरोपित ने युवती के बदनाम करने के लिए उसके फालोअर्स को भी रिक्वेस्ट भेजी।
पुलिस ने तकनीकी की मदद से आरोपित की लोकेशन का पता लगाया। उसकी लोकेशन पालम गांव की पाई गई। तब पुलिस ने छापेमारी कर 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।