Delhi Crime: दिल्ली में कुरियर सर्विस के जरिए बेच रहा था ड्रग्स, देश के कई राज्यों समेत विदेश से भी मंगाता था माल; अब हुआ खुलासा
पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 70 किलोग्राम तस्करी का गांजा बरामद किया है। आरोपितों की पहचान गाजियाबाद के मोहम्मद रफीक और गौतमबुद्ध नगर के अमन वर्मा के रूप में हुई है। वे कूरियर सेवा के माध्यम से बांग्लादेश विशाखापट्टनम और उड़ीसा से प्रतिबंधित ड्रग्स की आपूर्ति करते थे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले की एएटीएस टीम ने अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तस्करी का 70 किलो गांजा बरामद किया गया है।
तस्करी में इस्तेमाल की गई कार जब्त
इसके अलावा पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली है। आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के प्रताप विहार निवासी मोहम्मद रफीक और गौतमबुद्ध नगर निवासी अमन वर्मा के रूप में हुई है, जो कूरियर सेवा के जरिए बांग्लादेश, विशाखापत्तनम और उड़ीसा से प्रतिबंधित मादक पदार्थ लाकर सप्लाई करते थे।
डिप्टी कमिश्नर राजा बांठिया के अनुसार 4 अप्रैल को पुलिस टीम को मुखबिर से सिविल लाइंस इलाके में मादक पदार्थ तस्करी की गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी।
सूचना पर टीम ने सिविल लाइंस के वासुदेव घाट के पास छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से करीब 10.130 किलोग्राम वजन का गांजा बरामद हुआ जिसे वे कार में छिपाकर ला रहे थे।
दिल्ली के कई इलाकों में बेचता था गांजा
पूछताछ पर आरोपी अमन ने बताया कि उसके एक परिचित रफीक ने उसे मादक पदार्थ तस्करी के धंधे में फंसाया था। जल्दी पैसा कमाने के लिए उसने तस्करी के गांजे को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में खुदरा बिक्री में बेचना शुरू कर दिया।
इसके बाद गाजियाबाद के डासना में देव हाइट टावर स्थित उसके अपार्टमेंट के फ्लैट से भी 59.600 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। वह आमतौर पर बांग्लादेश, विशाखापत्तनम और उड़ीसा समेत भारत के अन्य हिस्सों से कूरियर के जरिए तस्करी का गांजा लाता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।