दिल्ली में घर खरीदने वालों के लिए बढ़िया मौका, DDA ने भारी छूट के साथ बढ़ाई आवेदन की तारीख
सबका घर आवास योजना और श्रमिक आवास योजना के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब आप 9 अप्रैल से 30 अप्रैल तक इन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन योजनाओं के तहत विभिन्न श्रेणियों के आवेदकों को 25 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है। सबका घर आवास योजना के तहत नरेला में स्थित EWS LIG MIG और HIG फ्लैट्स पर 25% की छूट दी जाएगी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस साल जनवरी में सबका घर आवास योजना और श्रमिक आवास योजना की घोषणा की थी। इन दोनों योजनाओं के तहत विभिन्न श्रेणियों के आवेदकों को 25 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है। डीडीए ने इन दोनों योजनाओं के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। आवेदन 9 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किए जा सकते हैं।
फ्लैट्स खरीदने पर मिलेगी छूट
सबका घर आवास योजना के अंतर्गत नरेला में स्थित EWS, LIG, MIG और HIG फ्लैट्स पर 25% की छूट दी जाएगी तथा सिरसापुर और लोकनायकपुरम में LIG फ्लैट्स और लोकनायकपुरम में MIG फ्लैट्स पर 20% की छूट दी जाएगी। ऑटो रिक्शा चालक और कैब चालक (31.12.24 तक दिल्ली में पंजीकृत), पीएम स्वनिधि योजना में रेहड़ी-पटरी या फेरीवाले के रूप में पंजीकृत, महिलाएं, शहीदों की पत्नियां, पूर्व सैनिक और अर्जुन पुरस्कार विजेता, दिव्यांग, SC/ST आवेदकों को EWS और LIG फ्लैट्स पर छूट मिलेगी।
इन लोगों को मिलेंगी छूट
डीडीए श्रमिक आवास योजना 2025 योजना मुख्य रूप से भवन एवं निर्माण श्रमिकों के लिए है। इसके लिए जरूरी है कि श्रमिक 31.12.24 तक दिल्ली भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (DBOCWWB) में पंजीकृत हों। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक भी इस श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत नरेला के सेक्टर जी-2 में स्थित ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।