पुलिस ने महरौली में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड, 3 गिरफ्तार
महरौली में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। पुलिस ने दिल्ली के महरौली में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पास से पुलिस ने 4 लाख 35 हजार रुपए, 190 सिम कार्ड, लैपटॉप और 9 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
Delhi: Police busts fake call centre in Mehrauli; arrests 3 and recovers Rs 4,35,000, 190 sim cards, laptop and 9 mobile phones.
— ANI (@ANI_news) November 2, 2016
बता दें कि हाल ही में 29 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया था जो बीमा कंपनियों के नाम पर कॉल सेंटर के जरिए ठगी को अंजाम देता था। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 24 लाख रुपये की ठगी के एक मामले का खुलासा किया था। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी आरोपी दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं और जल्द अमीर बनने की चाहत में ठगी के इस धंधे को अंजाम दे रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।