नेपाल के रास्ते चीन से भारत में ई-सिगरेट की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ई-सिगरेट तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 2970 चीनी ई-सिगरेट बरामद हुई हैं जिन्हें वे करोल बाग कनाट प्लेस जनपथ मार्केट और बिहार में सप्लाई करते थे। आरोपित चीन से नेपाल के रास्ते दिल्ली तक ई-सिगरेट लाते थे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले की स्पेशल सेल की टीम ने अंतरराष्ट्रीय ई-सिगरेट तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
उनके कब्जे से 2,970 एल्फबार आइस किंग ब्रांड की चीनी ई-सिगरेट बरामद की गई हैं। इसके अलावा डिलीवरी में इस्तेमाल किया जाने वाला ई-रिक्शा भी जब्त किया गया है। नेपाल स्थित गिरोह करोल बाग, कनाट प्लेस, जनपथ मार्केट और बिहार में प्रतिबंधित ई-सिगरेट की सप्लाई करते थे।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नेपाल के जिला रूपकंडी के बिश्वनाथ बरई और जिला नोनपारसी के गंगा राम चौधरी के रूप में हुई है। आरोपित नेपाल के रास्ते चीन से दिल्ली तक सीमा पार तस्करी के लिए पर्यटक बसों से ई-सिगरेट लाते थे।
उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, एक अगस्त को स्पेशल स्टाफ की टीम को भारत में प्रतिबंधित ई-सिगरेट के अवैध आयात और आपूर्ति में शामिल तस्कर बिश्वनाथ के बारे में सूचना मिली थी कि वह पहाड़गंज फ्लाईओवर के रास्ते अजमेरी गेट के पास एक बड़ी खेप पहुंचाने आने वाला है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए, टीम ने अजमेरी गेट रेड लाइट के पास जाल बिछाया। मुखबिर द्वारा संदिग्धों को ले जा रहे एक ई-रिक्शा की पहचान के बाद दो यात्रियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
ई-रिक्शा से 15 सफेद प्लास्टिक की बोरियां बरामद हुईं, जिनमें से प्रत्येक में कुल 11 अलग-अलग फ्लेवर के 2,970 एल्फबार आइस किंग ब्रांड की ई-सिगरेट बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपित बिश्वनाथ ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ नेपाल में रहता है और नेपाल के भरवा शहर में "यूनिक हुक्का" और "बैधनाथ पान मसाला" नाम से दो दुकानें चलाता है।
उसने बताया कि परिचित, काठमांडू निवासी पिंकू और अमित चीन से ई-सिगरेट आयात करते हैं और उन्हें अवैध रूप से भारी मुनाफे पर बेचते हैं।
मुनाफा कमाने के लालच में वह अपने सहयोगी गंगा राम चौधरी के साथ इस गिरोह में शामिल हो गया और नेपाल, बिहार और दिल्ली में वितरण के लिए ई-सिगरेट खरीदने लगा।
सैंपल देकर ले रहा था ऑर्डर
आरोपित आगे बताया कि वह संभावित ग्राहकों को नमूने दे रहा था और ऑर्डर ले रहा। एक अगस्त को, उसकी मुलाकात करोल बाग मार्केट में टिंकू नाम के एक खरीदार से हुई थी, जो 1,100 प्रति ई-सिगरेट खरीदने के लिए तैयार हुआ था।
30 सैंपल देने के बाद, उसने उसी शाम थोक में सामान पहुंचाने का इंतजाम कर लिया। गंगा राम के साथ, उसने प्रतिबंधित सामग्री की 15 प्लास्टिक की बोरियां एक किराए के ई-रिक्शा में लाद लीं और डिलीवरी के लिए अजमेरी गेट रेड लाइट, कमला मार्केट की ओर चल पड़ा।
उसने यह भी बताया कि इससे पहले जनपथ मार्केट, कनॉट प्लेस और करोल बाग मार्केट, दिल्ली में अवैध ई-सिगरेट की सप्लाई कर चुका है।
यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ करप्शन का केस बंद... कोर्ट ने कहा- सीबीआई को नहीं मिला कोई सुबूत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।