Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार, 2 करोड़ की स्मैक जब्त

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 01:19 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नशा मुक्त दिल्ली अभियान में बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने 2 करोड़ रुपये की स्मैक और हेरोइन के साथ सौरभ उर्फ आर्यन को बुरारी से गिरफ्तार किया। इसके बाद ड्रग सिंडिकेट की सरगना सुरेखा उर्फ शन्नो को भी उत्तम नगर से पकड़ा गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जाँच कर रही है।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नशा मुक्त दिल्ली के लिए जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। 19 अगस्त को इंस्पेक्टर संदीप स्वामी की अगुवाई में एनआर-द्वितीय टीम ने बुरारी निवासी सौरव उर्फ आर्यन (29 वर्ष) को गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके पास से 446 ग्राम स्मैक एवं हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। इसके बाद 21 अगस्त को इस ड्रग सिंडिकेट की सरगना सुरेखा उर्फ शन्नो (40 वर्ष) को उत्तम नगर से गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 19 अगस्त को सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर इंस्पेक्टर संदीप की अगुवाई में पुलिस टीम ने छापेमारी कर आर्यन को गिरफ्तार किया। 

    इस ऑपरेशन को डीसीपी हर्ष इंडोरा के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। वहीं, आर्यन से मिली जानकारी के आधार पर 21 अगस्त को क्राइम ब्रांच ने ड्रग सिंडिकेट के सरगना सुरेखा उर्फ शन्नो (52 वर्ष) को उत्तम नगर के हस्तल रोड स्थित जेजे कॉलोनी के मकान संख्या ए-616 से गिरफ्तार किया। वह स्मैक की मेन सप्लायर थी। 

    पूछताछ में खुलासा हुआ कि आर्यन पहले भी मंगोलपुरी में छिनैती और सागरपुर-किरारी में अवैध शराब व्यापार में शामिल था। उस पर आठ मुकदमे दर्ज हैं। शादी के बाद वह ऑटो-रिक्शा चालक बना और शन्नो के संपर्क में आने के बाद ड्रग तस्करी करने लगा। 

    शन्नो का भी अपराध का लंबा इतिहास है। उस पर अवैध शराब, गांजा और चरस बेचने के 16 मामले दर्ज हैं। वर्ष 2022 में जेल से रिहा होने के बाद उसने अपने बेटे आकाश के साथ मिलकर स्मैक तस्करी शुरू की। दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है।

    यह भी पढ़ें- पत्नी की ख्वाहिशें बनीं अपराध की वजह, दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए चोरों की अजीब कहानी