मानव तस्कर गैंग का पर्दाफाश, डांसर बनने के लिए डाला जाता था दबाव, कीमत 10 हजार
सुबीर दास ने पुलिस को बताया कि कुछ साल से वह सिलीगुड़ी में डांस बार चला रहा है। एक युवती के बदले सिमरन को 10 हजार रुपये मुहैया कराए जाते थे। ...और पढ़ें

नई दिल्ली [जेएनएन]। इंद्रपुरी थाना पुलिस ने शादी समारोह में काम दिलाने के बहाने बार डांसर बनाने की कोशिश करने वाली महिला और उसके सहयोगी को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान फरीदाबाद निवासी सिमरन उर्फ खुशी (21) (परिवर्तित नाम) और सिलीगुड़ी निवासी सुबीर दास (32) के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ में जुटी है।
बार डांसर बनने के लिए बनाया दबाव
पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि इंद्रपुरी के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में की गई अपनी शिकायत में बताया कि एक महिला उनकी बेटी और भतीजी को जयपुर की एक शादी समारोह में काम दिलाने के नाम पर अपने साथ ले गयी। उसने समारोह में फूल फेंकने के काम के लिए दो हजार रुपये देने की बात कही। विचार विमर्श करने के बाद परिवार ने दोनों को जाने की इजाजत दे दी। उसके बाद पता चला कि आरोपी महिला दोनों को जयपुर से सिलीगुड़ी लेकर चली गयी है और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दोनों को बंधक बनाकर बार डांसर बनने के लिए दबाव बना रही है।
सिलीगुड़ी पहुंची पुलस टीम
मामला दर्ज कर पुलिस पीड़ितों की तलाश में जुट गई। मायापुरी के एसीपी एसपी त्यागी के देखरेख में पुलिस की एक टीम सिलीगुड़ी पहुंची। जहां पुलिस ने स्थानीय लोगों से जानकारी हासिल की। उसके बाद स्थानीय थाना पुलिस की मदद से छापेमारी की। जहां से पुलिस ने आरोपी महिला और उसके सहयोगी सुबीर दास को गिरफ्तार कर लिया।
आधार कार्ड, मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त
पुलिस को एक पीजी से दोनों युवतियां मिल गईं। पीड़ित युवतियों ने खुलासा किया कि सिमरन उर्फ खुशी नाम की महिला ने उन्हें शादी समारोह में काम दिलाने का झांसा दिया और उन्हें लेकर सिलीगुड़ी आ गयी। जहां उन्हें सुबीर दास के हवाले कर दिया। सुबीर उन पर डांस करने का दवाब बनाने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उनका आधार कार्ड, मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त कर लिए।

एक युवती के बदले मिलते थे 10 हजार
युवतियों के अनुसार वहां पर देश के विभिन्न हिस्सों से दस युवतियों को लाया गया था। सुबीर दास ने पुलिस को बताया कि कुछ साल से वह सिलीगुड़ी में डांस बार चला रहा है। इससे पहले वह मुंबई में डांस बार चलाता था। मुंबई में डांस बार पर रोक लगने के बाद वह सिलीगुड़ी आ गया। वह सिमरन को दिल्ली-एनसीआर से युवतियों को मुहैया करवाने के लिए कह रखा है। एक युवती के बदले सिमरन को 10 हजार रुपये मुहैया कराए जाते थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।