Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के सुभाष प्लेस में कारोबारी से 25 लाख की लूट में था शामिल, पिस्टल के साथ बदमाश गिरफ्तार

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 05:41 PM (IST)

    दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 25 लाख की लूट के मामले में वांछित बदमाश आकाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई है जिसे उसने अयोध्या से खरीदा था। आकाश पहले भी लूट में शामिल रहा है और जेल जा चुका है। पुलिस उसके साथियों और हथियार आपूर्तिकर्ता की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    सुभाष प्लेस में 25 लाख की लूट मामले में वांछित बदमाश लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पिछले साल सुभाष प्लेस थानाक्षेत्र में पीतमपुरा टीवी टावर के पास एक व्यापारी से गन प्वाइंट पर 25 लाख रुपये लूटने के मामले में वांछित बदमाश आकाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।

    इसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। बरामद पिस्टल, आकाश ने अयोध्या के रहने वाले एक व्यक्ति से दो महीना पहले 58 हजार रुपये में खरीदी थी। डीसीपी क्राइम ब्रांच हर्ष इंदौरा के मुताबिक आकाश, सेक्टर-11, रोहिणी का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ सितंबर को गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी अशोक कुमार शर्मा व निरीक्षक संजय कौशिक की टीम ने गंदा नाला, सेक्टर-11, रोहिणी के पास से आकाश को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

    उसके खिलाफ क्राइम ब्रांच ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके पिता रिक्शा चलाते हैं। उसने बीए प्रथम वर्ष तक पढ़ाई की, लेकिन रुचि न होने के कारण 2017 में पढ़ाई छोड़ भी दी। खराब आर्थिक स्थिति और बुरी संगत के कारण वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया।

    2024 में, उसने अपने साथी राहुल यादव के साथ मिलकर पीतमपुरा टीवी टावर के पास कार सवार एक व्यापारी को रोक कर उनसे 25 लाख रुपये लूट लिए थे।

    उस मामले में उसे तीन लाख रुपये हिस्सा मिला था। वारदात के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जेल से रिहा होने के बाद वह फिर से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया था।

    पुलिस को जांच से पता चला है कि करीब दो माह पहले उसने शाहाबाद के रहने अपने साथी लल्ला के माध्यम से अयोध्या (उत्तर प्रदेश) के पास एक गांव के रहने वाले सत्यम उर्फ सौरव नाम के हथियार सप्लायर से 58 हजार में एक पिस्टल और 10 कारतूस खरीदे।

    इस हथियार के बल पर वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहा था, लेकिन इससे पहले क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आकाश से पूछताछ कर पुलिस इसके अन्य साथियों के बारे में पता लगा और हथियार आपूर्तिकर्ता को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

    यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया से युवाओं को ISIS में करते थे शामिल, दिल्ली पुलिस को दो आतंकियों का 12 दिन का रिमांड मिला