Delhi News: शालीमार बाग में मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया 75 हजार रुपये का इनामी बदमाश
दिल्ली पुलिस ने शालीमार बाग में मुठभेड़ के बाद 75 हजार के इनामी बदमाश अरविंद कश्यप को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसे दबोच लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से हथियार और चोरी की बाइक बरामद की है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली: 75 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को उत्तर पश्चिमी जिले की वाहन चोरी निरोधक शाखा ने शालीमार बाग इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
रोकने का इशारा करने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। गोली हवलदार के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो राउंड गोली चलाकर बदमाश को दबोच लिया।
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल, दो कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है। मेरठ के गांव दौराला के रहने वाले इनामी बदमाश अरविंद कश्यप पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कई आपराधिक मामले दर्ज है।
पुलिस ने रुकने को कहा, लेकिन बदमाश ने चलाई गोली
उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 18 मई की देर रात वाहन चोरी निरोधक शाखा को लूटपाट के वांछित बदमाश अरविंद कश्यप के रिंग रोड हैदरपुर नगर इलाके में साथी से मिलने के लिए आने की सूचना मिली।
बदमाश को पकड़ने के लिए शाखा की टीम ने वहां घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद बदमाश बाइक से वहां पहुंचा। पुलिस ने उसे रुकने और आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। बदमाश भागने की कोशिश के दौरान पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं।
हवलदार की बुलेटप्रूफ जैकेट में जाकर लगी गोली
एक गोली हवलदार परविंदर के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और बदमाश को दबोच लिया। उसके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस और दो खोखे और समयपुर बादली इलाके से चुराई गई बाइक बरामद कर ली।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अरविंद कश्यप आदतन अपराधी है। उसपर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या, शस्त्र अधिनियम, लूटपाट और हत्या के प्रयास सहित 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस इससे पूछताछ कर इसके अन्य साथियों का भी पता लगा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।