Delhi Murder: दिल्ली में देर रात चाकूबाजी से सनसनी, एक शख्स की मौत; दो घायल, पढ़ें पूरा मामला
पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर में पुरानी रंजिश के चलते एक भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी गई जबकि उसकी बहन और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। मृतक की पहचान कवलजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है और दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। ख्याला थाना इलाके के रघुबीर नगर में रविवार देर रात बहन भाई समेत तीन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। जिसमें भाई की मौत हो गई व बहन समेत दो घायल हैं। मृतक की पहचान कवलजीत के रूप में हुई है। घायल बलजीत कौर और कमल कुमार का गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि कवलजीत ने बहन से अभद्रता को लेकर इलाके के एक युवक से मारपीट की थी। इसी का बदला लेने के लिए हत्या की गई है। पुलिस के अनुसार इस वारदात को दो आरोपितों ने अंजाम दिया। ख्याला थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक नाबालिग को पकड़ा है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
कवलजीत पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ख्याला थाना पुलिस को रविवार रात 3:15 बजे अस्पताल से तीन घायलों के भर्ती होने की जानकारी मिली। जांच के दौरान बलजीत कौर ने बताया कि हमलावरों ने उनके भाई कवलजीत पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया।
बलजीत ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन पर और उनके जानने वाले कमल कुमार पर भी हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर गुरुद्वारे की ओर भाग गए। आसपास के लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां कवलजीत को डॉक्टर ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
घटना की जड़ चार-पांच महीने पुरानी रंजिश में छिपी
वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि इस घटना की जड़ चार-पांच महीने पुरानी रंजिश में छिपी है। रघुबीर नगर के आर ब्लॉक के आशु ने बलजीत कौर के साथ अभद्रता की थी। इसके जवाब में कवलजीत ने आशु को थप्पड़ जड़ दिया था। इस बात को लेकर आशु और उसके दोस्तों के बीच कवलजीत से विवाद हुआ था, जो अब इस खूनी घटना का कारण बना।
बलजीत कौर के बयान पर ख्याला थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक नाबालिग आरोपित को हिरासत में लिया है, जबकि दूसरे फरार आरोपी की तलाश में विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का दावा है कि छापेमारी की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपित को पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।