पलक झपकते ही वाहन चोरी करने वाले दो शातिर दबोचे, दिल्ली पुलिस ने बरामद किए चोरी के 8 वाहन
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उत्तर पूर्वी जिले में दो वाहन चोरों आजाद और किशन को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के आठ वाहन बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि वे वाहन चोरी से जुड़े कई बड़े खुलासे कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली में उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के आठ वाहन बरामद किए गए। चोरों की पहचान आजाद व किशन के रूप में हुई है।
बताया गया कि फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि आरोपी पूछताछ में बड़े राज खोल सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।