Delhi Crime: हिस्ट्रीशीटर समेत दो शातिर दबोचे, कई लाख रुपये कैश और औजार हुए बरामद
दिल्ली के पटेल नगर में पुलिस ने शराब की दुकान में चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 4.81 लाख रुपये और ताले तोड़ने के औजार बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार 31 जुलाई की रात को पटेल नगर के एक शराब की दुकान से लगभग 6.50 लाख रुपये की चोरी हुई थी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में मध्य जिले की पटेल नगर पुलिस थाने की टीम ने शराब की दुकान ताले तोड़कर सेंधमारी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी किए गए 4.81 लाख नकद और ताले तोड़ने के औजार बरामद किए गए हैं।
वहीं, गिरफ्तार आरोपितों की पहचान तिलक नगर के रवि उर्फ गांजा और राजोरी गार्डन के अरुण उर्फ चोभा के रूप में हुई है। रवि तिलक नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जबकि अरुण घरों में चोरी, सेंधमारी आदि के 16 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है
उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, 31 जुलाई की मध्यरात्रि को पटेल नगर के पटेल रोड स्थित एक शराब की दुकान में चोरी हुई थी। शिकायतकर्ता दुकान प्रबंधक ने बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान के ताले तोड़कर लगभग 6.50 लाख चुरा लिए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो संदिग्ध कैद हुए। दोनों के चेहरे ढके थे। लगातार निगरानी और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के बाद, एक आरोपित की पहचान रवि उर्फ गंजा के रूप में हुई, जो थाना तिलक नगर का एक बीसी और दो साल से बाहरी था और दूसरे की पहचान अरुण उर्फ चोभा के रूप में हुई।
इसके बाद, टीम ने उनके ठिकानों पर छापा मारते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 4.81 लाख की राशि बरामद की गई और अपराध में प्रयुक्त उपकरण (ड्रिल मशीन, लोहे की राड, आदि) जब्त किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।