Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Crime: 1.34 kg सोना चोरी करने वाला शातिर दबोचा, पूछताछ में खोला ये बड़ा राज

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:49 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने अमृतसर के एक आभूषण आपूर्तिकर्ता को नशीला पदार्थ देकर 1.34 किलोग्राम सोना चुराने वाले प्रभ सिंह को गिरफ्तार किया। घटना पहाड़गंज के एक गेस्ट हाउस में हुई जहाँ सिंह ने आपूर्तिकर्ता के भोजन में नींद की गोलियां मिला दीं। पुलिस ने तकनीकी निगरानी की मदद से उसे औरंगाबाद से पकड़ा और चोरी का अधिकांश सोना बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस पिंटू की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    1.34 किलो सोना चोरी करने वाला गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अमृतसर के एक सोने के आभूषण सप्लायर को नशीला पदार्थ खिलाकर लगभग 1.34 किलोग्राम सोने के आभूषण लेकर भागने वाले आरोपी को पहाड़गंज पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

    पुलिस टीम ने अमृतसर, जम्मू और औरंगाबाद में एक महीने तक चले अभियान के बाद रविवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद के एक होटल से आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान प्रभ सिंह के रूप में हुई। आरोपित आभूषण सप्लायर का सहयोगी था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, आठ जुलाई को आरोपित और आभूषण आपूर्तिकर्ता व्यापारिक उद्देश्यों के लिए पहाड़गंज के तेल मंडी स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके थे। उसी रात आरोपित ने शिकायतकर्ता के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं, जिससे वह बेहोश हो गया और 1,339.420 ग्राम सोने के आभूषण, 6,500 रुपये नकद और पीड़ित का मोबाइल फोन लेकर भाग गया। उसके खिलाफ पहाड़गंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

    तकनीकी निगरानी से पता चला कि सिंह गिरफ्तारी से बचने की कोशिश में अपने परिवार से संपर्क करने के लिए होटल के वाई-फाई और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा था। अमृतसर और जम्मू में छापेमारी के बावजूद, प्रभ सिंह भागने में कामयाब रहा, लेकिन आखिरकार औरंगाबाद में उसे पकड़ लिया गया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के 1200 से ज्यादा लोगों की बचाई जान, मौत का आंकड़ा भी घटा; दमकल विभाग ने साझा की पूरी डिटेल

    पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान, सिंह ने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि उसने चोरी के गहने अमृतसर में अपने बड़े भाई पिंटू के पास छिपा दिए थे। उसके घर पर छापेमारी में 1.29 किलोग्राम सोना बरामद हुआ, लेकिन पिंटू भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने कहा कि बाकी चोरी का सामान बरामद करने और पिंटू को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।