दिल्ली को मिली बड़ी सफलता, घरों में घुसकर सेंधमारी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार; वर्षों से बना था सिरदर्द
दिल्ली के आनंद पर्वत पुलिस ने एक शातिर चोर सूरज को गिरफ्तार किया है। वह चुपके से घरों में घुसकर चोरी करता था। पुलिस ने उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है। पुलिस के अनुसार उसकी गिरफ्तारी से चोरी के छह मामले सुलझे हैं। यह गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर हुई।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। थाना आनंद पर्वत पुलिस टीम ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो चुपके से घरों में घुसता था और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था। उसके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई है।
आरोपित की पहचान आनंद पर्वत के सूरज के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से चोरी के छह मामले सुलझाने का दावा किया है।
उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, 18 अगस्त को आनंद पर्वत थाना क्षेत्र में एक घर से मोबाइल फोन की चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुसा और मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपित का पता लगाकर उसे 20 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर, चोरी किया गया मोबाइल फोन और 14,500 नकद बरामद किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।