Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम की फीस बढ़ाने पर ट्रेनर से गया चिढ़, दोस्तों के साथ मिलकर कर दिया हमला, अमृतसर से पुलिस ने दबोचा

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 07:14 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने जिम की फीस विवाद में ट्रेनर पर हमला करने वाले विकास सोलंकी को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ जिम में घुसकर ट्रेनर पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने उसे अमृतसर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने फीस को लेकर विवाद की बात कबूली। वह एमबीए और एलएलबी किया हुआ है।

    Hero Image
    जिम की फीस बढ़ाने को लेकर ट्रेनर पर हमला करने वाला गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जिम की फीस बढ़ाने को लेकर हुए विवाद में ट्रेनर पर अपने साथियों के साथ जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले वांछित को पटेल नगर थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान पश्चिम पटेल नगर के विकास सोलंकी के रूप में हुई है। आरोपित की तलाश में दिल्ली और एनसीआर में कई छापे मारे गए और उसे आखिरकार पंजाब के अमृतसर से दबोचा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जान से मारने की धमकी दी

    उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, 13 अगस्त को हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के संबंध में थाना राजेंद्र नगर में एक मामला दर्ज किया गया था।

    राजेंद्र नगर में एक जिम ट्रेनर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पांच अगस्त को विकास सोलंकी ने उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

    यह भी पढ़ें- पहाड़गंज हत्याकांड के प्रयास का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, चोरी के बंटवारे में की थी चाकूबाजी

    बाद में 11 अगस्त को उसने अपने दोस्तों विक्रम, सरोज, पंकज, राहुल चौधरी, संजय चौधरी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ कट्टा और रिवाल्वर लहराते हुए और लोहे की राड और लकड़ी के डंडे लेकर जिम में आए और शिकायतकर्ता पर बेरहमी से हमला किया और फरार हो गए।

    एनसीआर में कई छापे मारे गए

    आरोपित को पकड़ने के लिए दिल्ली और एनसीआर में कई छापे मारे गए। तकनीकी निगरानी के आधार पर उसे अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि शिकायतकर्ता के साथ विवाद जिम की फीस बढ़ाने को लेकर हुआ था।

    ट्रेनर को सबक सिखाने के लिए वह अपने साथियों के साथ जिम गया और उस पर हमला कर दिया। आरोपित एमबीए (आईआईपीएम विश्वविद्यालय) और एलएलबी किया हुआ है और राजेंद्र प्लेस में एक कूरियर और कार्गो लाॅजिस्टिक्स कंपनी चलाता है। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली: रोहिणी में सास और पत्नी की चाकू घोंप कर हत्या, आरोपी दामाद दो बच्चों को लेकर फरार