Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पहाड़गंज हत्याकांड के प्रयास का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, चोरी के बंटवारे में की थी चाकूबाजी

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 03:41 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार मुख्य आरोपी जय किशन को गिरफ्तार किया है। उस पर पहाड़गंज में प्रमोद नामक युवक पर चाकू से हमला करने का आरोप है। पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ में जय किशन ने चोरी के पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद की बात कबूली है। वह एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है।

    Hero Image
    चोरी के पैसों के बंटवारे को लेकर युवक पर चाकू से हमला करने वाला 'चिकना' गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले की पहाड़गंज थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान यूपी सुल्तानपुरी के जय किशन उर्फ चिकना के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपित मई महीने से फरार था और अदालत ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक पर चाकुओं से हमला

    उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, चार मई की मध्य रात अमृत कौर मार्केट, पहाड़गंज में प्रमोद नामक युवक पर चाकुओं से हमला हुआ था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन आरोपितों पंकज अग्रवाल, आकाश और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया था।

    वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद हो गया था, लेकिन मुख्य आरोपित जय किशन फरार हो गया था। उसे पकड़ने के प्रयास जारी ही थे कि टीम को 27 अगस्त को सूचना मिली कि आरोपित पुल पहाड़गंज के पास छिपा है। टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे दबोच लिया।

    एनडीपीएस एक्ट के केस में पकड़ा

    पूछताछ में आरोपित ने कुबूल किया कि वह अपने साथियों के साथ चोरी-झपटमारी करता था। घटना वाली रात सभी लोग और पीड़ित प्रमोद रेलवे स्टेशन के बाहर ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे। इसी दौरान चोरी के पैसों के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया।

    प्रमोद ने जब कहा कि उसे हिस्सा नहीं मिल रहा और वह अब चोरी में साथ नहीं देगा, तो बहस बढ़ गई और जय किशन समेत आरोपितों ने चाकू से हमला कर दिया। वहीं, पुलिस के अनुसार, जय किशन पहले भी 2022 में एनडीपीएस एक्ट के केस में पकड़ा जा चुका है।

    यह भी पढ़ें- दक्षिण दिल्ली में रोहित चौधरी गिरोह का कुख्यात अपराधी मेहताब अली गिरफ्तार, लोडेड पिस्तौल बरामद