Delhi Crime: नशे की लत और होटल का खर्च पूरी करने के लिए करते थे लूटपाट, 2 आरोपी गिरफ्तार
पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वे नशे की लत और होटलों का खर्च पूरा करने के लिए चोरी और लूटपाट करते थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिलें चाकू पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। शिकायतकर्ता की बहन के वीडियो कॉल से उनकी पहचान हुई और पुलिस ने उन्हें नाला रोड बक्करवाला से गिरफ्तार किया।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। रणहौला थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो ऐसे आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जो नशे की लत व होटलों का खर्च पूरा करने के लिए वारदात अंजाम देते थे।
वारदात अंजाम देने में ये जिस मोटरसाइिकल का इस्तेमाल करते थे, उसे भी यह लोग या तो चुराते या फिर लूटते थे। हाल ही में इन्होंने रणहौला में एक शख्स को निशाना बनाया और हथियार के दम पर उनसे 20 हजार रुपये लूट लिए।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि 17 जुलाई रणहौला थाना में एक पीसीआर काल प्राप्त हुई, जिसमें गुरुदयाल विहार, बक्करवाला रोड के पास सरकारी स्कूल के नजदीक चाकू की नोक पर मोबाइल फोन और 20,000 रुपये की लूट की सूचना दी गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह व एसीपी नरेश कुमार सोलंकी की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया।
वीडियो कॉल ने आरोपितों की पहचान को किया उजागर
पुलिस टीम ने अपराध स्थल के आसपास के क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण किया। इस बीच शिकायतकर्ता की बहन ने चोरी किए गए मोबाइल नंबर पर वीडियो काल किया, जिसे संयोगवश आरोपितों ने उठा लिया।
बातचीत के दौरान, उसने उनके स्क्रीनशाट ले लिए। इसके बाद, संदिग्ध व्यक्तियों के स्क्रीनशाट का गहन विश्लेषण किया गया और आगे की जानकारी विकसित की गई। साथ ही, सूत्रों का स्थानीय नेटवर्क सक्रिय किया गया ताकि ठोस जानकारी प्राप्त की जा सके।
बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर चलना पड़ा महंगा
20 जुलाई इलाके में नियमित गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने नाला रोड बक्करवाला में बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा। जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया, तो दोनों ने तेजी से भागने की कोशिश की। सतर्क कर्मचारियों ने तुरंत पीछा किया और मोटरसाइकिल को रोक लिया। इनकी पहचान हर्ष और आशीष के रूप में हुई।
व्यक्तिगत तलाशी के दौरान हर्ष के कब्जे से एक बटन वाला चाकू बरामद किया गया। आशीष से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आगे की जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी की है।
आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वे चोरी की मोटरसाइकिलों का उपयोग लूटपाट और झपटमारी के लिए करते थे। उनकी कार्यप्रणाली में पहले मोटरसाइकिल चोरी करना, फिर अकेले लक्ष्य को चुनना और चाकू की नोक पर या पिस्टल दिखाकर लूटना शामिल था। लूटी गई रकम का उपयोग मुख्य रूप से उनकी नशे की लत को पूरा करने के लिए किया जाता था। इसके अलावा, वे लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए अक्सर ओयो होटलों में ठहरते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।