पत्नी ने अपने ही घर में करवाई चोरी... चोरी और हवाला की रकम लूटने की साजिश रचने वाले दो अपराधी दबोचे
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो चोरी और हवाला की रकम लूटने की साजिश में शामिल थे। मंसूर ने महिला मित्र के कहने पर उस ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
दोनों अपराधी दिल्ली में सोने की चोरी और राजस्थान के जयपुर में हवाला की बड़ी रकम लूटने की साजिश में शामिल थे।
पुलिस ने इन दोनों अपराधियों के पास से एक .32 बोर की अत्याधुनिक पिस्टल, एक कट्टा और पांच कारतूस बरामद किए हैं।
दिल्ली में स्कूटर मैकेनिक का काम करता था एक अपराधी
5 जून 2025 को दिल्ली के सरिता विहार इलाके से गोविंदपुरी के रहने वाले मंसूर आलम को गिरफ्तार किया गया। वह मूल रूप से बिहार के पश्चिम चंपारण का रहने वाला है और दिल्ली में स्कूटर मैकेनिक का काम करता था।
मंसूर पर पहले से हत्या की कोशिश और लूट के मामले दर्ज हैं। पूछताछ में मंसूर ने खुलासा किया कि उसने शिकायतकर्ता की पत्नी, जोकि उसकी महिला मित्र है, के कहने पर चोरी की थी।
महिला मित्र के कहने पर उसी के घर की थी चोरी
महिला मित्र के करने पर उसके ही घर से लगभग 10 लाख रुपये के सोने के गहने लिए और उन्हें गिरवी रख दिया। महिला मित्र ने इसे चोरी बताकर अपने पति से शिकायत दर्ज करवाई थी।
मंसूर ने यह भी बताया कि उसने और उसके साथी मध्य प्रदेश के मंदसौर निवासी आलम रहमानी ने जयपुर में हवाला की रकम लूटने की योजना बनाई थी।
3 जून को मंसूर जयपुर गया और वहां रहमानी से मिला, जो एक पिस्टल और तीन कारतूस लेकर आया था। हालांकि, योजना असफल रही और मंसूर दिल्ली लौट आया।
जयपुर में लूट की साजिश रचने में शामिल अपराधी भी पकड़ा
मंसूर की निशानदेही पर 9 जून को जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से रहमानी को गिरफ्तार किया गया। वह वसीम मंसूरी का चचेरा भाई है, जो पहले मंसूर के साथ जयपुर जेल में बंद था।
इस कार्रवाई से न केवल एक दर्ज चोरी का मामला सुलझा, बल्कि जयपुर में होने वाली एक गंभीर वारदात भी रोकी जा सकी। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में तैनात ASI पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ये है मामला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।