Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में तैनात ASI पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ये है मामला

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 10:40 PM (IST)

    दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में तैनात एएसआई को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उसने एक मामले में आरोपी का नाम एफआईआर से न ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली के गोविंदपुरी थाने का ASI रिश्वत लेते गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चार साल में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सीबीआइ और विजिलेंस के हत्थे चढ़ चुके हैं, जिससे दिल्ली पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। ताजा मामले में दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट ने रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गोविंदपुरी थाने के एक सहायक उपनिरीक्षक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रष्ट आचरण के मामलों के प्रति अपनी शून्य सहनशीलता को जारी रखते हुए, दिल्ली पुलिस ने गोविंदपुरी थाने के एएसआइ सुशील शर्मा और एक निजी व्यक्ति को शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज एक मामले में आपराधिक जांच से उनके परिवार के सदस्यों के नाम हटाने के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी।

    दस हजार पहले दे दिया गया था। शेष पांच हजार की दूसरी किस्त लेते हुए दोनों को दबोच लिया गया। संयुक्त आयुक्त असलम खान का कहना है कि आरोपित सहायक उपनिरीक्षक उस मामले का जांच अधिकारी था जो दो परिवारों के बीच झगड़े और हमले के संबंध में दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता गोविंदपुरी इलाके का रहने वाला है और दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता है।

    शिकायत में उसने आरोप लगाया कि उसने पहले ही 10 हजार रुपये का भुगतान कर दिया था। शेष 5000 रुपये की मांग एएसआई सुशील द्वारा की जा रही थी। रिश्वत की मांग से परेशान होकर शिकायतकर्ता ने सतर्कता इकाई में शिकायत कर दी थी। विजिलेंस को शिकायत मिलने पर एसीपी की निगरानी में गठित टीम ने कार्रवाई की।

    एएसआइ ने शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम एक चायवाले को देने का निर्देश दिया था। उसके निर्देश पर शिकायतकर्ता ने रिश्वत की रकम चायवाले को सौंप दी थी। चायवाले ने जैसे ही थाने के अंदर जाकर एएसआइ को रुपये सौंपे तभी विजिलेंस टीम ने चायवाले और एएसआइ दोनों को पकड़ लिया। एएसआइ की जेब से रिश्वत की रकम बरामद हुई।

    वह 1990 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुआ था। फिलहाल दो साल से वह गोविंदपुरी थाने में तैनात था। राउज एवेन्यू कोर्ट में दाेनों को पेश करने के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है।

    लोगों से अपील असलम खान ने लोगों से अपील कर कहा है कि वे पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत की मांग करने पर सतर्कता हेल्पलाइन नंबर - 1064, या 011-23417995, 9910641064 (वॉट्सएप) पर शिकायत साझा कर सकते हैं अथवा बाराखंभा रोड स्थित सतर्कता इकाई के कार्यालय में आकर शिकायत दे सकते हैं।

    नागरिकों द्वारा साझा की गई जानकारी का तुरंत सत्यापन किया जाता है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाती है। शिकायतकर्ता की पहचान सुरक्षित रखी जाएगी। नागरिक, चाहे वे आपराधिक मामलों में पीड़ित हों या आरोपित, उनके साथ उचित और निष्पक्ष व्यवहार करने का उनका कानूनी अधिकार है।