Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ने नकली सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया, वर्दी की धौंस दिखा ठगी के रुपयों से करता था अय्याशी

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 12:26 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो सब-इंस्पेक्टर बनकर लोगों को धोखा दे रहा था। उसके पास से नकली आईडी कार्ड वर्दी और खिलौना पिस्तौल बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी पिछले दो सालों से धोखाधड़ी कर रहा था। गश्त के दौरान पुलिस को शक हुआ और पूछताछ में उसकी पोल खुल गई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

    Hero Image
    आरोपित पिछले दो वर्षों से इस तरह की धोखाधड़ी कर ठगी कर रहा था।

     जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की उत्तर-पश्चिम जिला इकाई ने एक ठग को गिरफ्तार करने का दावा किया है। वह खुद को सब-इंस्पेक्टर बताकर लोगों को धोखा दे रहा था। आरोपित के पास से नकली पुलिस आईडी कार्ड, वर्दी, खिलौने वाली पिस्तौल और अन्य सामग्री बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपित पिछले दो वर्षों से इस तरह की धोखाधड़ी कर ठगी कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गश्त के दौरान पुलिस को हुआ शक

    इस संबंध में पुलिस ने बताया कि घटना थाना मौर्या एन्क्लेव क्षेत्र की है, जहां पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने संदिग्ध व्यवहार के आधार पर एक व्यक्ति की जांच की। थाना मौर्य एन्क्लेव के एसआई राहुल मलिक, एचसी विक्रम, एचसी संदीप और पीएसआई अजय कुमार की टीम बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केपी ब्लॉक, पीतमपुरा के पास गश्त कर रही थी। वहां एक ह्युंडई एक्सेंट कार में बैठे व्यक्ति पर शक हुआ। पूछताछ में उसने खुद को साइबर थाना द्वारका में तैनात सब-इंस्पेक्टर बताया, लेकिन सत्यापन में उसकी बातें झूठी साबित हुईं।

    दिल्ली पुलिस की चार नकली ID बरामद

    पुलिस की जांच में पता चला कि उसका नाम लखपत सिंह नेगी (36 वर्ष) है। वह रोहिणी के सेक्टर-20 का निवासी है। वह स्नातक है और पहले एकाउंटेंट के रूप में काम करता था। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह पिछले दो साल से खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लाभ उठा रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से चार नकली दिल्ली पुलिस आईडी कार्ड बरामद किया है।

    कोर्ट का समन और बहुत कुछ जब्त

    उन पर उसका नाम 'लखपत सिंह, सब-इंस्पेक्टर' लिखा है। इसके अलावा उसके पास से एक सब-इंस्पेक्टर रैंक की वर्दी नाम प्लेट के साथ, तीन अतिरिक्त मोबाइल फोन, एक खिलौना पिस्तौल और होल्स्टर, बैरेट कैप, पी-कैप, फ्लोरोसेंट जैकेट, दिल्ली पुलिस के स्टिकर, कई बैज, फाइल कवर, कोर्ट समन, आठ डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड और वाहन बरामद किया गया है।

    ठगी के शिकार लोगों की करेंगे पहचान

    इस मामले में थाना मौर्या एन्क्लेव में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की अन्य मामलों में संलिप्तता की जांच की जा रही है। आरोपी का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे धोखाधड़ी के मामलों में सतर्कता बरतना जरूरी है। जांच जारी है। जल्द ही इस मामले में ठगी के शिकार लोगों की भी जानकारी जुटाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- भतीजे की गिरफ्तारी का डर दिखाकर बुजुर्ग से ठगे 6.30 लाख रुपये, ठग ने व्हाट्सएप्प काॅल कर बिछाया जाल