Delhi Murder Case: मौलाना की मौत का सनसनीखेज खुलासा, सामने आया खौफनाक सच; दंपती समेत 3 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने बिंदापुर में पड़ोसी की हत्या के मामले में एक दंपती और उनके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया है। यह घटना एक वीडियो गेमिंग पार्लर में शोर को लेकर हुई थी। फैसल हुसैन और रुकसाना खातून ने मौलाना हसन और उनके बेटों पर लाठी व रॉड से हमला किया जिससे मौलाना हसन की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में बिंदापुर में पड़ोसी के साथ हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की हत्या कर देने के मामले में वांछित दंपती व उनके एक नाबालिग बेटे को क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है।
घटना में हो गई थी मौलाना हसन की मौत
बताया गया कि गली में स्थित एक वीडियो गेमिंग पार्लर में गेम खेलने आने वाले लोगों से शोर मचने की शिकायत पर पड़ोसियों में झगड़ा हो गया था। आरोपितों ने लाठी व लोहे की रॉड से मौलाना हसन नाम के व्यक्ति व उनके बेटों पर बुरी तरह हमला बोल दिया था। घटना में मौलाना हसन की मौत हो गई थी। घटना के बाद से तीनों फरार थे।
डीसीपी आदित्य गौतम के मुताबिक गिरफ्तार किए दंपती का नाम फैसल हुसैन व रुकसाना खातून है। इनके नाबालिग बेटे को द्वारका स्थित जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
29 अप्रैल को सेवक पार्क, उत्तम नगर में दो पड़ोसियों मौलाना हसन और फैसल हुसैन के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़ा आरोपितों द्वारा चलाए जा रहे वीडियो गेमिंग पार्लर में गेम खेलने आने वाले लोगों द्वारा गली में शोर मचाने की शिकायतों पर शुरू हुआ।
बिंदापुर पुलिस ने दर्ज कर लिया था केस
फैसल हुसैन ने पत्नी और दो बेटों के साथ मिलकर लाठी और लोहे की रॉड से मौलाना हसन और उनके बेटों पर हमला बोल दिया था। 30 अप्रैल को बिंदापुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। मौलाना हसन की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर केस में हत्या की धारा जोड़ दी गई थी।
इंस्पेक्टर योगेश और विनोद यादव को फरार आरोपिताें को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई। पुलिस टीम ने कई हफ्ते तक जांच के बाद नौ मई को फैजल हुसैन, रुकसाना खातून और इनके नाबालिग बेटे को पर्यावरण काम्प्लेक्स, इग्नू रोड, नेब सराय को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें- Murder: सिर पर पत्थर से वार कर उतारा मौत के घाट, इस हालत में मिली लाश; देखकर दंग रह गई पुलिस
फैसल हुसैन मूलरूप से बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है और सेवक पार्क, उत्तम नगर में कपड़ा बनाने का काम करता है। रुकसाना खातून गृहिणी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।