विजिलेंस यूनिट को देखते ही हवा में उड़ाए 500-500 के नोट, दिल्ली में हौज काजी थाने का एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की सतर्कता इकाई ने हौज काजी थाने के एएसआई राकेश कुमार को 15000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता ने एएसआई पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर एएसआई को पकड़ा लेकिन उसने रिश्वत के पैसे हवा में उड़ा दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की सतर्कता इकाई (Vigilance Unit) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए हौज काजी थाने में तैनात एएसआई (ASI) राकेश कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
हौज काजी के सीताराम बाजार निवासी शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एएसआई राकेश उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 15,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था।
9 सितंबर 2025 को शिकायतकर्ता ने सतर्कता शाखा से संपर्क कर लिखित शिकायत दी। इसके बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया।
शिकायतकर्ता पूर्व-निर्धारित योजना के तहत 12:30 बजे हौज काजी थाने पहुंचा। कुछ देर बाद वह और आरोपी एएसआई थाने से बाहर आए। जैसे ही शिकायतकर्ता ने इशारा किया, विजिलेंस टीम ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की।
लेकिन, एएसआई राकेश कुमार ने खुद को घिरता देख रिश्वत के 15,000 रुपये हवा में उछाल दिए। इलाके में भीड़भाड़ होने के कारण 5,000 रुपये राहगीरों ने उठा लिए। वहीं विजिलेंस टीम ने मौके से 10,000 रुपये बरामद कर लिए।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में विजिलेंस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत एफआईआर संख्या 19/2025 दर्ज की गई है। आरोपी को 10 सितंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सतर्कता इकाई ने अपील की है कि दिल्लीवासी किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की स्थिति में तुरंत शिकायत दर्ज कराएँ। इसके लिए विजिलेंस हेल्पलाइन नंबर 1064 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की सरकार बदली तो 1500 बेरोजगारों की नौकरी अटकी, ट्रेनिंग दिए जाने के बावजूद भटकने को मजबूर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।